Haryana Election 2024 Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग तेज, अपनी-अपनी जीत का कर रहे दावा
Haryana Assembly Election 2024 Live: हरियाणा में चुनावी बिसात बिछ चुकी है. 1 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग से पहले वार-पलटवार का दौर जारी है. BJP और कांग्रेस सरकार बनाने का दम भर रही है.
LIVE
Background
Haryana Assembly Election 2024 Live Updates: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए 1 अक्टूबर को वोट डालेंगे जाएंगे. 4 अक्टूबर चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होने वाली है. 12 सितंबर नामांकन की अंतिम तारीख होगी. वहीं 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 16 सितंबर तक अपने नाम वापस लिए जा सकते हैं.
वहीं हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए कुल 20,429 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. ये पोलिंग बूथ 10, 945 जगहों पर होंगे. इसमें से ग्रामीण इलाकों में 13,497 पोलिंग बूथ और शहरी क्षेत्रों में 7,132 पोलिंग बूथ होंगे. हर पोलिंग बूथ पर औसतन 977 वोटर हैं.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार चरम पर है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. बीजेपी की तरफ से प्रदेश की हर विधानसभा में म्हारा हरियाणा नॉन-स्टॉप हरियाणा रैलियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को सीएम सैनी ने कलायत विधानसभा में एक सभा को संबोधित करते हुए 4 अक्टूबर को तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया.
उन्होंने कहा कि जनता के आर्शीवाद के लिए हमने हर वर्ग के लिए काम किया है. अपने दरवाजे 24 घंटे हरियाणावासियों के लिए खोल रखे हैं. आप 1 अक्टूबर को कमल का बटन दबा देना ये झूठ बोलने वाले और भर्ती रोको गैंग को संरक्षण देने वाले अपने आप ही हरियाणा से बाहर हो जाएंगे.
वहीं दूसरी तरफ रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के जरिए प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरने में लगे हैं. गोहाना में यात्रा के दौरान अपने संबोधन में सांसद हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की तानाशाही का अंत निकट है. 1 अक्टूबर को हरियाणा की जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगी.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा सिरसा सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा भी कांग्रेस संदेश यात्रा के जरिए नायब सिंह सैनी सरकार को घेर रही है. उनकी कांग्रेस संदेश यात्रा में कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला भी बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस और BJP की बढ़ेंगी मुश्किलें! AAP-JJP का होगा गठबंधन? संदीप पाठक और दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा