Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा के रोहतक स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त सांसदों, प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान का सम्मान समारोह रविवार को आयोजित किया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी. लोकसभा चुनाव में भले ही मिला-जुला चुनाव परिणाम रहा हो, लेकिन केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाकर जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी की गई है.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि विपक्ष ने लोकसभा चुनाव के दौरान बहुत हथकंडे अपनाए और कुछ लोगों को बहकाने में भी कामयाब हो गए. विधानसभा चुनाव में भी विपक्षी दलों की ओर से इस तरह के हथकंडे अपनाये जाएंगे, इसलिए बीजेपी के कार्यकर्ता और प्रदेश की जनता को सजग रहने की जरूरत है.
'कांग्रेस सरकार बनी तो भाई-भतीजावाद का रहेगा बोलबाला'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार की पहली प्राथमिकता जनता को घर बैठे योजनाओं का लाभ देना है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई तो वह 'धींगा-मुश्ती' वाली सरकार होगी. इस सरकार में भाई-भतीजावाद का बोलबाला रहेगा. इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता मेहनत करें और प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने में अपना योगदान दें.
वहीं सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज कर दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अगले सौ दिन जी-जान से मेहनत करें. हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने वाली है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी संविधान का सम्मान नहीं किया. कांग्रेस ने हमेशा संविधान के साथ खिलवाड़ करने की नीति पर काम किया. वह लूट की राजनीति करती है. बीजेपी का लक्ष्य कांग्रेस के भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाना है.
कोई कमी रह गई तो दूर करेगी बीजेपी- धर्मेंद्र प्रधान
कार्यकर्ताओं को रीढ़ की हड्डी बताते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आगामी सौ दिनों में बीजेपी हर जिले में पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बात सुनेगी और जहां कहीं भी कमी रह गई है, उसे दूर करेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से जनता को दी जा रही सुविधाओं में अगर कहीं कमी रह गई है तो उसे दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि हरियाणा में अगर दूसरी पार्टी की सरकार बन जाती है तो भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था कैसे बन पाएगा?
वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साथ लेकर चलेगा और प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनेगी. आज का यह कार्यक्रम हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज है. अगले तीन महीने में कांग्रेस पार्टी की नींव ढह जाएगी, धर्मेंद्र प्रधान के गुरु मंत्र को पार्टी कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएंगे. दस साल के शासनकाल में उनकी सरकार ने सभी वर्ग के लोगों के हित में काम किया है, इसलिए एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़े : Amritpal Singh: क्या अमृतपाल सिंह कल संसद में लेंगे शपथ? लिस्ट में दिया गया नाम