Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव का बजा बिगुल, खट्टर बोले, 'एक समाज को छोड़कर कांग्रेस ने सभी को...'
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर एक चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.
हरियाणा में चुनाव की घोषणा पर पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने लोगों को खुद से दूर किया. कांग्रेस ने एसी समाज को दूर किया. एक मुख्य समाज को छोड़कर सबको दूर किया, उसका नाम नहीं लेना चाहूंगा. जिस तरह की जातिगत राजनीति उस समय की, उससे ऊपर उठकर हरियाणा की जनता सोचेगी. दरअसल, हुड्डा ने दावा किया कि उनके पास हरियाणा की 36 बिरादरी उनके साथ है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम ने ये बात कही.
मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा, "हमने 2014 में हरियाणा एक, हरियाणवी एक की बात कही थी. यही बात हम दोबारा कहते हैं. हमने तीन C को समाप्त करने की बात कही थी. इसमें करप्शन, क्राइम और कास्ट पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी शासन करती है. यही हमारा प्रचार पहले था और यही हमारा प्रचार अब रहेगा."
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "चुनाव को चुनाव की तरह लेना चाहिए. इतनी आसानी से नहीं लेना चाहिए. आमने-सामने जब दो प्रतिद्वंदी होते हैं तो उन्हें अपनी ताकत के अनुसार लड़ना होता है. भारतीय जनता पार्टी डटकर चुनाव को लड़ेगी. तीसरी बार अपनी जीत दर्ज करेगी."
हरियाणा विधानसभा चुनाव की मुख्य बातें
- हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीट के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा
- मतगणना चार अक्टूबर को होगी
- अधिसूचना पांच सितंबर को जारी होगी
- नामांकन 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे
- नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी
- कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2.01 करोड़ मतदाता
- 95 लाख महिला वोटर्स
वहीं, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की जनता की एक ही आवाज है कि तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की घोषणा का हम स्वागत करते हैं. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.