Haryana Election 2024: कुरुक्षेत्र से BJP का चुनावी उद्घोष, मोहन लाल बड़ौली ने कर दिया बड़ा दावा
Haryana Assembly Election 2024: कुरुक्षेत्र में म्हारा हरियाणा- नॉनस्टॉप हरियाणा रैली के जरिए बीजेपी ने अपना चुनावी उद्घोष किया. इसमें सीएम नायब सैनी ने सभी 24 फसलों को MSP पर खरीदने का ऐलान किया.
![Haryana Election 2024: कुरुक्षेत्र से BJP का चुनावी उद्घोष, मोहन लाल बड़ौली ने कर दिया बड़ा दावा Haryana Assembly Election 2024 Mohan Lal Badoli claims bjp will be formed government for third time Haryana Election 2024: कुरुक्षेत्र से BJP का चुनावी उद्घोष, मोहन लाल बड़ौली ने कर दिया बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/8375527d90d7c3abb607b3173d1bbb261722829427456743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में अक्टूबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी बीजेपी पार्टी एक्शन मोड में नजर आ रही है. रविवार को कुरुक्षेत्र में बीजेपी ने म्हारा हरियाणा-नॉनस्टॉप हरियाणा रैली के जरिए चुनावी उद्घोष किया. इस रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मैं शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूं कि बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने का कार्य करेगा.
बड़ौली ने तीसरी बार सरकार बनने का किया दावा
मोहन लाल बड़ौली ने कहा जिस तरह से देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है. उस विजय संकल्प रैली में कुरुक्षेत्र की भूमि से जो आगाज किया है. इससे आने वाले विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत की सरकार बनाने का काम इन्हीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के दम से तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने के काम करेंगे, जो शुरुआत आज कुरुक्षेत्र से हुई है, वो 90 की 90 विधानसभाओं में बीजेपी के कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर आर्शीवाद लेकर नायब सिंह सैनी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेंगे.
‘हमारा हरियाणा नॉन-स्टॉप विकास की राह पर बढ़ता रहे’
वहीं रैली को हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रभारी बिप्लब देब ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में हरियाणा की जनता ने कांग्रेस और हुड्डा परिवार के कुशासन का वध कर बीजेपी की सरकार स्थापित की और पिछले 10 वर्षों में बीजेपी सरकार ने हरियाणा में अभूतपूर्व आर्थिक और सामाजिक विकास किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता बीजेपी को पुन चुनकर इस विकास की गति को बनाए रखने के हमारे संकल्प में हमारा साथ देगी, जिससे हमारा हरियाणा नॉन-स्टॉप विकास की राह पर ऐसे ही आगे बढ़ता रहे.
यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले CM नायब सिंह सैनी ने किसानों को दी सौगात! MSP को लेकर किया ये ऐलान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)