Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस (Congress) सांसद कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में हमें तख्ता पलटना है और कांग्रेस की सरकार बनानी है, इसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं. उन्होंने अपनी कांग्रेस संदेश यात्रा को लेकर कहा कि इसके माध्यम से हमारे सभी साथी कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के संदेश को गांव-गांव एवं घर-घर तक पहुंचा रहे हैं.
कुमारी सैलजा ने अपनी यात्रा को लेकर इंडिया डेली लाइव से बातचीत में कहा, "जो यात्रा हमने जनवरी में शुरू की थी, यह उसी का हिस्सा है. पहले लोकसभा के लिए लगभग हर जगह हम लोग पहुंचे. उस दौरान ही हमने कहा था कि अगला चरण हम लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा के लिए करेंगे. क्योंकि, हमारी लड़ाई दो तरह की थी, एक लोकसभा की और अब दूसरी विधानसभा की है."
हमें तख्ता पलटना है- कुमारी सैलजा
कांग्रेस सांसद ने कहा, "लोकसभा में हमारा प्रयास रहा और हम पांच सीटें जीते और अब विधानसभा का चुनाव है और इसमें हमारे साथियों के चेहरों से नजर आ रहा है कि आने वाले समय में हमें तख्ता पलटना है और कांग्रेस की सरकार बनानी है. इसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं. "
वहीं इससे पहले कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं. संगठन मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं की एकजुटता जरूरी है. सभी कार्यकर्ता लगन और मेहनत के साथ कांग्रेस की नीतियों का जन-जन तक प्रचार करें.