Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कांग्रेस लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा में पूर्व सांसद और गुरुग्राम लोकसभा से पार्टी के उम्मीदवार रहे राज बब्बर भी शामिल हुए. वहीं प्रेस काफ्रेंस के दौरान राज बब्बर ने कहा कि बीजेपी ने 10 साल के कार्यकाल में हरियाणा को उजाड़ने का काम किया है. इसकी वजह से पूरा प्रदेश त्राहि-त्राहि कर रहा है. दीपेंद्र सिंह हुड्डा सही कहते हैं कि जो हरियाणा पहले खेलों में नंबर 1 आता थास वो नशे में नंबर 1 हो गया है. 


‘कांग्रेस गुरुग्राम की सभी 9 विधानसभाओं में जीत दर्ज करेगी’ 
राज बब्बर ने हरियाणा को दोबारा से गौरवशाली प्रदेश बनाने का जो बीड़ा दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाया है, संकल्प लिया है, उस संकल्प को कांग्रेस के सभी नेता कार्यकर्ता अपनी-अपनी जगहों पर लेकर चलेंगे. 10 साल के लंबे इंतजार के बाद गुरुग्राम के लोग अब बदलाव को बेकरार हैं. यहां कांग्रेस नहीं बल्कि जनता चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस गुरुग्राम लोकसभा की सभी 9 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. तभी गुरुग्राम की बदहाली दूर होगी. 


राज बब्बर ने कहा कि हम दीपेंद्र सिंह हुड्डा का आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने पूरे प्रदेश के अंदर सभी विधानसभाओं में जाकर हम सब लोगों का उत्साह बढ़ाने का काम किया है. इस संकल्प को दृढ़ संकल्प के रूप में लेकर हमें आने वाले कल में कांग्रेस की सरकार बनाने का जो लक्ष्य लिया है, हम उसके लिए समर्पित हैं.


‘बीजेपी ने सिर्फ सत्ता का आनंद लिया’
वहीं एक्स पर पोस्ट कर राज बब्बर ने लिखा कि हरियाणा मांगे हिसाब बीजेपी से राज्य के विकास से जुड़े सवालों के साथ दीपेंद्र सिंह हुड्डा रेवाड़ी के बावल विधानसभा पहुंचे तो कांग्रेस को समर्थन देने जनसैलाब उमड़ आया. वजह ये है कि पिछले दस साल बीजेपी ने सिर्फ सत्ता का आनंद लिया है, जवाब देने का समय आया तो बस सीएम बदल दिया.


यह भी पढ़ें: Haryana: रेप की झूठी शिकायत दर्ज कराना युवती को पड़ा भारी, महिला आयोग ने दिए कार्रवाई के आदेश