Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसको लेकर AAP मुख्यालय में एक बड़ी बैठक की गई. जिसमें हरियाणा AAP के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में AAP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता और उपाध्यक्ष अनुराग ढांढा समेत कई नेता मौजूद रहे.


हर गांव-वार्ड में जनसंवाद के लिए पहुंचे रहे AAP कार्यकर्ता
चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी देते हुए हरियाणा AAP प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने लोगों से जनसंवाद शुरू कर दिया है. पार्टी की टीम प्रदेश के हर गांव और शहर के हर वार्ड में जा रही है. लोगों से संवाद कर रही है, उनकी समस्याओं की जानकारी ले रही है और उनको कैसे हल किया जा सके उसके लिए उपाय भी सोचे जा रहे हैं. लोगों को जनसंवाद के माध्यम से दिल्ली और पंजाब के बेहतरीन काम बताए जा रहे हैं. 


सुशील गुप्ता ने कहा जनता के साथ किस प्रकार हरियाणा के भ्रष्टाचार को खत्म करें, किस प्रकार हरियाणा की शिक्षा अच्छी हो, कैसे दिल्ली और पंजाब की तरह बिजली मुफ्त मिले, कैसे बच्चों को रोजगार मिले और कैसे नशा खत्म हो इस सभी मुद्दों पर जनता से चर्चा की जा रही है. आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं में बूथ को मजबूत करने में लगी है.


सभी लोकसभा सीटों पर रैली करेगी AAP
AAP प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आगामी समय में आम आदमी पार्टी हरियाणा के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगी. रैलियों में राष्ट्रीय नेतृत्व के लोग भी आएंगे और हरियाणा की पूरी लीडरशिप भी आएगी. जानकारी के मुताबिक रैलियों में सुनीता केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल, संदीप पाठक और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जैसे तमाम आम आदमी पार्टी के प्रमुख बड़े चेहरे हरियाणा पहुंचेंगे. सुशील गुप्ता ने कहा हरियाणा के हर व्यक्ति तक अरविंद केजरीवाल की विचारधारा का संदेश पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. आम आदमी पार्टी हर विधानसभा में एक एक बूथ पर मजबूत टीम तैयार कर रही है. इसके अलावा हर जिले और विधानसभा में भी बैठकें की जाएगी. 


‘शीर्ष नेतृत्व करेगा फैसला’
वहीं जब AAP प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता से पार्टी के नेताओं से हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह फैसला शीर्ष नेतृत्व लेगा. फिलहाल हम सभी 90 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं.


‘कांग्रेस के साथ गठबंधन में नहीं लड़ना चाहती AAP’
सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ना चाहती. दरअसल पार्टी नेतृत्व को लगता है कि हरियाणा राज्य पंजाब और दिल्ली के बार्डर से सटा हुआ है. जहां पर AAP की सरकारें हैं. ऐसे में पार्टी नेतृत्व को लगता है कि इसका फायदा उन्हें हरियाणा में भी मिल सकता है. गठबंधन में ना जाने के पीछे की एक वजह ये भी है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ये मानता है कि विधानसभा में कांग्रेस के साथ दिखना पार्टी को दिल्ली चुनाव में भी भारी नुकसान करवा सकता है, जो हरियाणा चुनाव के कुछ महीने बाद ही होना है.


यह भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह आज लेंगे सांसद पद की शपथ, पुलिस के कड़े पहरे में पहुंचेंगे संसद, 4 दिन की मिली है पैरोल