Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में चुनावी सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत को लेकर दावे कर रही हैं. इसी कड़ी में रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा की अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा निकाले रहे हैं. रविवार को उनकी यात्रा अंबाला में पहुंची. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हुड्डा ने बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद ने दावा किया है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
सांसद हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के 10 साल के कार्यकाल को फेल बताया. इसके साथ ही सरकार की घोषणाओं पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा हरियाणा अपराध, ड्रग्स और बेरोजगारी के मामले में नंबर वन पर है. अपराध के आकंड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के नेतृत्व में हरियाणा में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी. मैं एक कार्यकर्ता के तौर पर मेहनत कर रहा हूं.
‘कोई ऐसा नहीं बचा जिस पर बीजेपी ने लाठियां न बरसाई हो’
वहीं रादौर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे बीजेपी ने ठगा नहीं, ऐसा कोई वर्ग नहीं बीजेपी ने पीटा नहीं. किसान, मजदूर, महिलाएं, कर्मचारी, सरपंच, खिलाड़ी समेत कोई ऐसा नहीं बचा जिसपर बीजेपी सरकार ने लाठियां न बरसाई हो. अब तो हरियाणा की जनता ने फैसला कर लिया है कि चार अक्टूबर को बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है. हुड्डा ने कहा हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा में उमड़े विशाल जनसमूह ने चुनाव के नतीजे स्पष्ट कर दिए हैं कि बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है.
कांग्रेस सरकार बनेगी- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
वहीं पंचकूला में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसको संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार ने न केवल महिलाओं को सुरक्षित माहौल दिया बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए लाडली सामाजिक पेंशन योजना की शुरुआत की. इसे बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया. कांग्रेस सरकार ने आजादी के बाद देश का पहला महिला मेडिकल कॉलेज भगत फूलसिंह महिला कॉलेज, खानपुर में खोला. इस बार फिर कांग्रेस सरकार बनेगी और महिलाओं की सारी उम्मीदें पूरी होंगी.
यह भी पढ़ें: Haryana: रोहतक में भी मेडिकल की छात्रा के साथ डॉक्टर ने किया खौफनाक कांड, 'मेरे साथ सात महीने से...'