Haryana Election 2024: क्या नायब सिंह सैनी ही होंगे BJP का अगला CM फेस, अमित शाह हुए सादगी के कायल, क्या बोले?
Haryana Assembly Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी की तारीफ की. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को हरियाणा के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने महेंद्रगढ़ में ‘पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन’ को संबोधित किया. हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर अमित शाह ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने का दावा किया. वहीं अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने नायब सिंह सैनी की सादगी के लिए उनकी तारीफ की. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले हैं.
अमित शाह की ओर से सीएम सैनी की तारीफ के कई मायने निकाले जा रहे हैं. माना ये भी जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर के केंद्र में जाने के बाद नायब सिंह सैनी ही हरियाणा में बीजेपी के सीएम चेहरे के मजबूत दावेदार हैं. अमित शाह का निशाना कहीं इसी ओर तो नहीं था.
गृह मंत्री ने कांग्रेस पर बोला हमला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि अगर विपक्षी पार्टी हरियाणा में सत्ता में आती है तो वह पिछड़ा वर्ग का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगी. शाह ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण प्रदान करने के लिए 1950 के दशक में गठित काका कालेलकर आयोग का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस ने इसकी सिफारिशों को वर्षों तक लागू नहीं किया.
अमित शाह ने कहा, ‘‘1980 में (तत्कालीन प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी ने मंडल आयोग को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. इसे 1990 में जब स्वीकार किया गया तो राजीव गांधी ने ढाई घंटे का भाषण दिया था और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण का विरोध किया था. कर्नाटक में कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों से आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे दिया. अगर वे यहां (सत्ता में) आते हैं तो यहां भी ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हरियाणा में मुसलमानों के लिए आरक्षण की अनुमति नहीं देंगे. हम पिछड़े वर्गों के अधिकारों का संरक्षण करेंगे."
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम के नामी निजी अस्पताल में विदेशी महिला से रेप, पुलिस ने आरोपी अटेंडेंट को किया गिरफ्तार