Haryana Assembly Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने कमर कस ली है. आज मंगलवार को अंबाला में सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस और बीजेपी को मौका दिया है. अब आम आदमी पार्टी को जनता मौका देगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली और पंजाब मॉडल लागू किया जायेगा.


सांसद संजय सिंह ने दिल्ली और पंजाब में आप सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों को भी बिजली, पानी, शिक्षा समेत अन्य सुविधाएं फ्री में दी जाएगी. संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता को सुविधायें उपलब्ध कराने की सजा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी पांच गारंटी लेकर जनता के बीच जायेगी. सांसद संजय सिंह ने कहा, "हरियाणा की घटना किसी से छिपी नहीं है''.


देश का नाम रोशन करने वाली बेटी के साथ साजिश हुई-संजय सिंह


संजय सिंह ने कहा, ''विनेश फोगाट के साथ सड़क पर दुर्व्यवहार किया गया. देश का नाम रोशन करने वाली बेटी को साजिश के तहत मेडल से वंचित किया गया. देश की जनता मोदी सरकार को माफ नहीं करेगी." उन्होंने किसान आंदोलन का जिक्र कर बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला.


संजय सिंह ने इनेलो अध्यक्ष की हत्या और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी किसानों के साथ हुई ज्यादती किसी से छिपी नहीं है. संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा की जनता विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद देकर बदला लेगी. बता दें कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी की पांच गारंटी जारी की थी. 


ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल, पूर्व MLA मास्टर जोगीराम कांग्रेस में शामिल