Haryana Assembly Election: BJP के खिलाफ कांग्रेस चलाने जा रही है बड़ा कैंपेन, भूपेंद्र हुड्डा बोले- 'चुनाव में जो संकेत आए हैं उससे...'
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा लोकसभा चुनाव में शानदार नतीजों से कांग्रेस पदाधिकारी उत्साहित हैं. विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने घर-घर अभियान शुरू किया है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधासनभा चुनाव में महज कुछ महीने बाकी है. चुनाव से पहले सियासी दलों ने जद्दोजहद तेज कर दी है. लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित कांग्रेस ने भी हरियाणा में अपनी तैयारियां तेज कर दी है.
इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमने जो संकल्प लिया है, जिसे हमने ऐलान किया उसको घर-घर तक लेकर जाएंगे.
#WATCH चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "लोकसभा के चुनाव में जो संकेत आए हैं उससे साफ है कि हरियाणा की 36 बिरादरी फैसला कर चुकी है कि आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी... 90 हल्कों में भाजपा की वोट कम हुई है और… pic.twitter.com/K755p0Osqh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2024
उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रदेश को विकास में पीछे कर दिया. प्रदेश में व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, खेल, नौकरी और कानून व्यवस्था में नंबर एक था और आज हरियाणा क्राइम, बेरोजगारी और आर्थिक रुप से पीछे कर दिया है.
'बीजेपी का सभी 90 हल्कों वोट हुआ कम'
कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दाना करते हुए कहा, "लोकसभा के चुनाव में जो संकेत आए हैं उससे साफ है कि हरियाणा की 36 बिरादरी फैसला कर चुकी है कि आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी."
उन्होंने कहा, "प्रदेश के सभी 90 हल्कों में बीजेपी का वोट कम हुआ है और कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ा है. प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का वोट शेयर बढ़ा है, ऐसा किसी प्रदेश में नहीं हुआ है, जो हरियाणा में हुआ है."
कांग्रेस चलाएगी घर-घर अभियान
इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की बीजेपी सरकार को कई मुद्दों पर घेरते हुए नजर आए. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने 'हरियाणा मांगे हिसाब' बुकलेट के जरिये से 15 सवालों के जवाब सरकार के सामने रखे हैं.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि इन सवालों को पूर् प्रदेश में घर-घर अभियान के जरिये पहुंचायेंगे.कांग्रेस के अभियान को लेकर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इसके माध्यम से लोगों से फीडबैक भी लेंगे.
#WATCH | Chandigarh: Congress MP Deepender Singh Hooda says, "...Congress party has put 15 questions in front of the government through the booklet 'Haryana Maange Hisaab'. We will make these questions reach the people through door-to-door campaign. We will also ask for the… pic.twitter.com/WegJkC1onr
— ANI (@ANI) July 11, 2024
'लोगों फीडबैक करेंगे घोषणापत्र में शामिल'
इस दौरान लोगों से कांग्रेस से उनकी अपेक्षाओं की बारे में पूछा जाएगा. केंद्र में नेता विपक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी की सोच थी, उन्होंने सुझाव दिया था कि हम लोगों के फीडबैक को अपने घोषणापत्र में शामिल करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस अभियान में पूरा कांग्रेस का नेतृत्व लगेगा और हम इस अभियान को घर- घर तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हैं.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बॉर्डर खोले जाने के आदेश पर पंजाब कांग्रेस की प्रतिक्रिया, राजा वडिंग-प्रताप बाजवा ने क्या कहा?