Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. ABP न्यूज से Exclusive बातचीत में मंत्री आतिशी ने दावा करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी AAP हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
जब उनसे पूछा गया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा की कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी? इस सवाल पर आतिशी ने कहा, ''हरियाणा में हम पूरी ताक़त के साथ चुनाव लड़ेंगे. हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं. यहां के लोग BJP को हटाना चाहते हैं.''
क्या गठबंधन में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी?
उन्होंने आगे कहा, ''दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हरियाणा के बेटे हैं. आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अच्छा परफ़ॉर्म करके दिखायेगी.''क्या गठबंधन में चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''इसका फ़ैसला CM अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद लेंगे.''
हरियाणा में कब है विधानसभा का चुनाव?
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (16 अक्टूबर) को घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव होंगे. यहां 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 4 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को इस संबंध में घोषणा की है.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी होगी और नामांकन 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंगे. वहीं EC के कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2.01 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 95 लाख महिलाएं हैं.
हरियाणा में मौजूदा वक्त में बीजेपी की सरकार है. यहां लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर को पूरा हो रहा है.
ये भी पढ़ें: