Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. हुड्डा ने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ पार्टी की सरकार बनने जा रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव महंगाई, बेरोजगारी और विकास जैसे मुद्दों को लेकर लड़ा जाएगा.
इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह भी कहा कि सरकारी पोर्टल किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य और मुआवजे से वंचित करने का हथियार बन गया है. हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही ऐसे सभी पोर्टल बंद कर दिए जाएंगे, जो गैर जरूरी हैं. उन्होंने कहा, "आज मंडियों में धान की खरीद नहीं हो रही है. बाजरा 500-700 रुपये प्रति क्विंटल कम कीमत पर बिक रहा है. पोर्टल का खामियाजा उन किसानों को भी उठाना पड़ रहा है, जिनकी फसल खराब हो गई."
बीजेपी-जजपा सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही सभी गैर जरूरी पोर्टल बंद किए जाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी-जजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य, गरीबों को राशन, बुजुर्गों को पेंशन, दलित-पिछड़ों को आरक्षण और नागरिकों को सुरक्षा से वंचित करने का काम किया है. उन्होंने दावा किया कि हर वर्ग इस सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है और आने वाला समय कांग्रेस का है. हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. हुड्डा कांग्रेस के जन मिलन समारोह से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Haryana: सोनीपत में युवक की बेरहमी से हत्या, शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए लगाई आग, नहीं हो पा रही पहचान