Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद प्रदेश की सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. सत्तापक्ष और विपक्ष भी एक दूसरे को घेरने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.


उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के 10 साल के अत्याचारों का कार्यकाल का अंत हो गया है. बीजेपी ने पिछले 10 सालों में कोई ऐसा वर्ग नहीं, कोई ऐसा सगा नहीं जिसे ठगा न हो. बीजेपी ने 10 साल में हरियाणा को ऐसी कगार पर लाकर खड़ा कर दिया जहां हर वर्ग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है."


कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के अंत की शुरुआत 1 अक्टूबर को वोट की चोट से हरियाणा के लोग, भगवान श्रीकृष्ण की इस भूमि के अंदर उनके आर्शीवाद से करने वाले हैं. 10 सालों में हरियाणा को क्या मिला. सिवाय लूट, भ्रष्टाचार और खुलेआम कुशासन के, हरियाणा का किसान, हिंदूस्तान का किसान हरियाणा की सड़कों पर लाखों की संख्या में पड़ा रहा 700 किसान शहीद हो गए. बीजेपी की सरकार ने उन्हें दिया कील, आंसू गैस, लाठियां, गोलियां और दुतकार, उस दुतकार का बदला लेने का समय आ गया है."



‘नौजवान का भविष्य अंधकार की गर्त में धकेल दिया’
सुरजेवाला ने  आगे कहा कि हरियाणा के नौजवान का भविष्य अंधकार की गर्त में धकेल दिया गया. 47 पेपर लीक हुए आए दिन नौकरियों की मंडी लगी, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन से करोड़ों रुपये से भरी अटैचियां पकड़ी गई. एक्साइज इंस्पेक्टर, एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर, टीचर, चपड़ासी, जज सभी के पेपर बिके. लेकिन बीजेपी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने बच्चों के भविष्य की मंडी लगाए रखी. हरियाणा के बच्चों को विदेश में पलायन करने को मजबूर कर दिया. सुरजेवाला ने कहा अब हरियाणा की जनता 1 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के अंत की शुरुआत करने जा रही है.


यह भी पढ़ें: रेस्लर विनेश फोगाट को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा- 'जीवन का हर दंगल...'