Haryana News: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने गठबंधन का फैसला किया है. दोनों पार्टी ने संयुक्त रूप से आज (27 अगस्त) प्रेस कॉन्फ्रेंस की. 70 सीट पर जेजेपी और 20 पर आजाद समाज पार्टी चुनाव लड़ेगी. आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने दुष्यंत चौटाला को पूर्व डिप्टी सीएम और भावी सीएम कहकर संबोधित किया.


'हम दोनों किसानों की आवाज उठाते रहेंगे'


उन्होंने कहा कि ये कदम हरियाणा के भविष्य कि मज़बूत नींव रखने का काम करेंगे. किसानों की आय कैसे बढ़े ये सुनिश्चित करने का काम करेंगे. शिक्षा का स्तर कैसे बेहतर हो इस पर काम करेंगे. हम दोनों 36 के हैं और हम दोनों अगले 40-50 साल मिलकर किसानों की आवाज़ उठाते रहेंगे.



मैं जानता हूं बीजेपी कैसे सहयोगियों को तोड़ती है- चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के मतदाता बढ़कर जेजेपी और आजाद समाज पार्टी को वोट देंगे. सीएम नायब सिंह सैनी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो सिर्फ घोषणाएं कर रहे हैं. उन्होंने साफ किया कि बीजेपी साथ नहीं जाएंगे. चौटाला ने कहा, "मैं जानता हूं कि बीजेपी अपने सहयोगियों को कैसे तोड़ती है." अगर हमारे पास नंबर आए तो कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ सरकार बनाएंगे. राज्य में एक स्टेबल सरकार हो, इसलिए हम दोनों ने गठबंधन किया है.


हरियाणा में आपको असर दिखेगा- चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अब समय बदल गया है. हरियाणा में इसका असर आपको देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, "जब मैंन इनसे बात कि तो लगा कि इनके दिन में हरियाणा को आगे ले जाने की इच्छा है...मेरा विश्वास है कि हम किसानों की लड़ाई को आगे मजबूती से ले जाएंगे. मैं कहना चाहूंगा कि अभी से कमर करें और हरियाणा में नया इंकलाब खड़ा करें."


हरियाणा में दलितों के आरक्षित सीट
चंद्रशेखऱ आजाद की दलित वर्ग के बीच अच्छी पकड़ मानी जाती है. ऐसे में यह गठबंधन जेजेपी के लिए भी दलित वोट को खींचने में मदद कर सकता है. हरियाणा के कुल वोटरों में करीब 20 प्रतिशत दलित समुदाय से हैं. यहां 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. यानी यहां से केवल अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के मैदान में उतर सकते हैं. इनमें मुलाना, सधौरा, शाहबाद, गुहला, निलोखेरी, इसराना, खरखौदा, नरवाना, कलनवली, उकलाना, बवानी खेड़ा, कालानौह, झज्जर, बवाल, पटौदी और होडल है.


ये भी पढे़ं- Haryana Election 2024: हरियाणा में किसका खेल खराब करेंगे चंद्रशेखर आजाद? समझें पूरा समीकरण