Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभा चुनावों की रणनीति भी तैयार होने लगी. प्रदेश में 2024 लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव होने है. ऐसे में विधानसभा चुनावों में टिकटों की बंटवारे को लेकर हरियाणा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ मजबूत और जीतने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट दिए जाएंगे, इसके लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है. पहले कोटा सिस्टम चलता होगा लेकिन अब नहीं चलेगा. पार्टी सर्वे के आधार पर तय करेगी कि किसकी स्थिति मजबूत है उसे ही पार्टी की तरफ से टिकट को लेकर हरी झंडी मिलेगी. 


वन नेशन वन इलेक्शन पर भी बोले चौधरी उदयभान 
देश में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बहस जारी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान का वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भी बयान सामने आया है. उन्होंने इसे बीजेपी का जुमला बताया है. साथ ही उदयभान ने कहा कि ना तो चुनाव आयोग के पास इतनी ईवीएम है कि वो पूरे देश में एक साथ चुनाव करवा सके, दूसरा देश में एक साथ चुनाव पॉसिबल भी नहीं है. 


‘इनेलो का कोई अस्तित्व नहीं’
इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन को लेकर भी चौधरी उदयभान ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इनेलो का कोई अस्तित्व नहीं है और ना ही इनेलो I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा है. 


‘महंगाई को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार साधा निशाना’
हरियाणा कांग्रेस के मुखिया उदयभान ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एलपीजी गैस पर सब्सिडी लगाकर सरकार ने करोड़ों रुपए खजाने में भर लिए है. यहीं नहीं पेट्रोल और डीजल पर भारी टैक्स लगाकर जनता को लूटने का काम किया जा रहा है. चौधरी उदयभान ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी पोर्टल को खत्म किया जाएगा. परिवार पहचान पत्र की आड़ में लाखों लोगों के बीपीएल राशन कार्ड काट दिए गए, लाखों लोगों की पेंशन भी काट दी गई. वहीं उन्होंने कहा कि मुफ्त प्लॉट योजना भी दोबारा शुरू की जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में दहाड़े CM मान, बोले- अंहकार में जी रही BJP, जनता तोड़ेगी घमंड, 24 घंटे चलती है जुमले की फैक्टरी