Haryana News: हरियाणा कांग्रेस के SRK ग्रुप यानी कुमारी शैलजा,रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी की 'जन संदेश यात्रा' को शुरू होने से पहले ही झटका लगा है. 'जन संदेश यात्रा' शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गई है. दरअसल, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की तरफ से कहा गया है कि उनसे यात्रा को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है. दीपक बाबरिया ने कहा कि यात्रा को लेकर ना तो उनसे कोई विमार-विमर्श हुआ और ना ही स्वीकृति मांगी. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि जन संदेश यात्रा के दौरान अगर कांग्रेस का कोई कार्यक्रम हुआ तो उनको हम अनुमति नहीं देंगे. 


‘10 लोकसभा सीटों पर यात्रा निकालने का किया था ऐलान’
आपको बता दें कि कुमारी शैलजा की तरफ से हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर जन संदेश यात्रा निकालने का ऐलान किया गया था. 'जन संदेश यात्रा' 15 जनवरी से निकालने का ऐलान किया गया. इस यात्रा को रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी ने खुले तौर पर समर्थन किया था. फिर राहुल गांधी की न्याय यात्रा के ऐलान के चलते 'जन संदेश यात्रा' को 17 जनवरी से प्रस्तावित किया गया है. आपको बता दें कि इस बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा हरियाणा में नहीं आएगी. 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को यात्रा मुबंई में खत्म हो जाएगी. 


'जन संदेश यात्रा' पर प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की आई प्रतिक्रिया’
वहीं हरियाणा कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष उदयभान की भी जन संदेश यात्रा को लेकर प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि मुझे इस यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ना ही उन्हें इस तरह की कोई यात्रा का न्योता दिया गया है.  


‘हरियाणा में कांग्रेस पूरी तरह तैयार’
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है. इस बार लोगों ने प्रदेश में कांग्रेस को जिताने का मन बना लिया है. 


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: CM मान का अकाली दल की ‘पंजाब बचाओ यात्रा’ पर निशाना, बोले, ‘पूरे राज्य को 15 साल तक हर तरफ से लूटने..’