Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 1 अक्टूबर को हरियाणा में वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को मतगणना होगी. चुनाव की घोषणा के बाद से ही तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम व जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जिस का हम सभी इंतजार कर रहे थे वो समय आखिरकार आ गया है. चुनावों की घोषणा हमारे प्रदेश के भविष्य को नया रूप देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.


दुष्यंत चौटाला ने आगे लिखा, "वर्तमान सरकार का कार्यकाल अधूरे वादों, भटकते किसान-कमेरों, अवसाद में जाते युवाओं और आसमान छूती अपराध दर के साथ रुके हुए विकास के कारन सबके लिए परेशानी बना हुआ है. वर्तमान मुख्यमंत्री ने केवल कठपुतली की भूमिका निभाई है, हमने कोई प्रगति नहीं देखी है. मेरा सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं से निवेदन है कि आपसी मन-मुटाव को भूल कर यह समय एक नई शुरुआत का, नए मनोबल के साथ आगे बढ़ने का है. हम सार्थक परिवर्तन लाने और वह भविष्य बनाने के लिए तैयार हैं जिसका हमारा राज्य हकदार है. आइए एक उज्जवल कल के लिए एकजुट हों और परिवर्तन लाएं. चुनाव के आगाज़ के लिए शुभकामनाएं,  खुशहाल हरियाणा, मज़बूत समाज के लिए शुभकामनाएं."


अभय सिंह चौटाला की भी आई प्रतिक्रिया
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिंह चौटाला की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों को 1 महीने पहले राहत देने के लिए हम चुनाव आयोग के आभारी हैं. 10 साल के शासनकाल में लोग सबसे ज्यादा परेशान थे. बीजेपी ने प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ाया है, खासकर अलग-अलग समय में अलग-अलग समुदाय के लोगों को अलग-थलग करने की कोशिश की गई. 


अभय सिंह चौटाला ने आगे कहा कि पिछले साल मेवात में दंगे भड़काने की कोशिश की हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर प्रदेश को बांटना चाहा. वक्त रहते हुए सारी चीजें लोगों के सामने आ गई कि सब के पीछे सरकार खुद लगी हुई है. सरकार ने एक षडयंत्र रचा औऱ उसमें कामयाब भी हुए. मुख्यमंत्री थे मनोहर लाल खट्टर बड़े वादे से कहते थे दूध का दूध औऱ पानी का पानी करूंगा, दंगों के पीछे कौन है उसकी जानकारी पूरे प्रदेश को दूंगा.


उन्होंने ये भी कहा कि मैं हरियाणा के हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकता. जो सरकार प्रदेश के लोगों को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती उसे रहने का कोई अधिकार नहीं. अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने का दावा करती है लेकिन मुझे लगता नहीं 20 का आंकड़ा भी पार कर पाएंगे.


यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: 'झूठ के पांव नहीं होते और ये..', CM नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर बोला हमला