Haryana Elections 2024: कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने हरियाणा में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के शहरी मतदाताओं से जुड़ने के लिए जुलाई के अंत में पदयात्रा शुरू करने का फैसला किया है. एक बयान के अनुसार, पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में कांग्रेस को मजबूत करना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निर्णायक बढ़त हासिल करना है.
‘शहरी विधानसभा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत’
बयान में कहा गया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव परिणामों पर गौर करने से पता चला है कि बीजेपी को राज्य के 44 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली है, जिनमें से अधिकतर शहरी हैं. हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से बीजेपी और कांग्रेस ने हाल में संपन्न आम चुनावों में पांच-पांच सीटें जीतीं.
बयान में कहा गया है, ‘‘विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस को नई रणनीति के साथ शहरी विधानसभा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है. इसलिए कुमारी शैलजा ने पार्टी को मजबूत करने के लिए शहरी क्षेत्रों में पदयात्रा निकालने का फैसला किया है.
बयान में कहा गया कि इस पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का संदेश प्रत्येक शहरी मतदाता तक पहुंचाया जाएगा और उन्हें पिछले 10 वर्षों में बीजेपी के कुशासन के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा के हवाले से बयान में कहा गया है कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में पदयात्रा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है और इसके मार्ग की घोषणा जल्द की जाएगी.
लोकसभा चुनावों से पहले भी की थी जनसंदेश यात्रा
कुमारी शैलजा ने लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी में राज्य में कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा शुरू की थी. शैलजा ने राहुल गांधी की दो देशव्यापी यात्राओं का जिक्र करते हुए उन्हें ‘‘देश के इतिहास की सबसे बड़ी यात्रा’’ बताया. सैलजा ने कहा, ‘‘उन्होंने आम लोगों की लड़ाई लड़ने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर और मणिपुर से महाराष्ट्र तक की यात्रा की. उन्होंने समाज के हर वर्ग से बात की, उनके दर्द को समझा और उन तक कांग्रेस का संदेश पहुंचाया.
शैलजा ने कहा, ‘‘उनसे (राहुल गांधी की यात्रा) प्रेरित होकर जनवरी-फरवरी में राज्य में जनसंदेश यात्रा निकाली गई, जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव में साफ तौर पर देखने को मिला. उन्होंने दावा किया कि शहरी इलाकों में उनकी पार्टी उतनी कमजोर नहीं है, जितना बीजेपी दिखाने की कोशिश करती है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार बनते ही गुरुग्राम से मानेसर तक...', विधानसभा चुनाव से पहले भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का बड़ा दावा