हरियाणा में सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, संजय सिंह बोले, 'केजरीवाल मॉडल...'
Haryana Assembly Elections 2024: आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई है. आप ने बताया है कि वह किन मुद्दों को लेकर हरियाणा चुनाव में उतरेगी.
Haryana News: हरियाणा में अक्टूबर के महीने में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. यहां बीजेपी, कांग्रेस, आईएनएलडी, बीएसपी और जेजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP) भी चुनावी मैदान में उतरेगी. इसको लेकर आप ने अपना चुनावी स्लोगन भी तैयार कर लिया है. यह चुनाव पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नाम से लड़ने की तैयारी की जा रही है.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा अरविंद केजरीवाल का जन्म स्थान है. उनका यहां जन्म हुआ और आगे राजनीति में अपना नाम बनाया. संजय सिंह ने कहा, ''हमने स्लोगन दिया है- बदलेंगे हरियाणा का हाल, अब लाएंगे केजरीवाल'. लोग सभी पार्टियों और नेताओं से परेशान है. हमने पिछले 10 वर्षों में देखा है कि डबल इंजन की सरकार ने राज्य की बुरी हालत कर दी है. आर्मी कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रही है, बेरोजगारी चरम पर है, किसान महंगाई से परेशान है, उन्हें फसल की अच्छी कीमत नहीं मिल रही है.''
VIDEO | "It (Haryana) is the birthplace of Arvind Kejriwal. He was born here and further made name for himself in the politics. We have given a slogan - "Badlenge Haryana ka haal, ab layenge Kejriwal". People are anguished with all the parties, leaders. We have seen in the last… pic.twitter.com/ZlPvWHc5PF
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
केजरीवाल मॉडल पूरी दुनिया में फेमस - संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा, ''हम इन मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेंगे और हर सीट पर चुनाव लड़ेंगे. हमने बेहतर विकल्प का वादा किया है. केजरीवाल मॉडल पूरी दुनिया में फेमस हो गया है. पंजाब में भगवंत मान ने 43,000 नौकरियां दी हैं.'' बता दें कि आप और कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा होते हुए भी हरियाणा में अलग-अलग चुनाव लड़ेगी.
#WATCH | Chandigarh: On upcoming Haryana Assembly elections, AAP leader Sandeep Pathak says, "The people here are frustrated. They have given a chance to all the parties, and the parties have just cheated them... The people want change now. The only option people are left with is… pic.twitter.com/J9qpPYqfI2
— ANI (@ANI) July 18, 2024
हम सभी सीटों पर चुनाव के लिए तैयार - संदीप पाठक
एएनआई से बातचीत में पार्टी नेता संदीप पाठक ने कहा, ''लोग यहां परेशान हो गए हैं. उन्होंने सभी पार्टियों का मौका दिया है और पार्टियों ने उन्हें धोखा दिया है. जनता अब बदलाव चाहती है. लोगों के पास केवल एक ही विकल्प अरविंद केजरीवाल हैं. हमारा विषय जनता से जुड़ा हुआ रहेगा. हमारी रणनीति सीधी है. हमारी रणनीति जनता के मुद्दे उठाने की है. आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और हम सभी पार्टियों को हराने के लिए तैयार हैं.''
ये भी पढे़ं- भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी पर ईडी का शिकंजा, विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर दी दबिश