Haryana News: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) की जेजेपी और चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) की आजाद समाज पार्टी ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करने के बाद मंगलवार को इसकी जानकारी मीडिया को दी. दोनों पार्टी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें चंद्रशेखऱ और दुष्यंत मौजूद थे. चंद्रशेखर इस दौरान दुष्यंत चौटाला को पूर्व डिप्टी सीएम और भावी सीएम संबोधित करते हुए नजर आए.
चंद्रशेखर आजाद ने इस दौरान कहा, ''किसान कमेरों को अपनी लडा़ई खुद लड़नी पड़ेगी और दूसरों ने केवल इस्तेमाल किया है. वादे बहुत करते हैं और बाद में उसमें सच्चाई कुछ होती नहीं है. मेरी जब इनसे (दुष्यंत) बात हुई तो मैंने यह महसूस हुआ कि ये हरियाणा को आगे बढ़ना चाहते हैं. मैं भी यही चाहता हूं और साथ ही उसकी जो पहचान है जिस तरह से दुनिया में भारत का नाम बनाने का काम किया. वह और शक्तिशाली होना चाहिए."
चंद्रशेखर ने कहा, ''जेजेपी का पूरा परिवार, पूर्व डिप्टी और भावी सीएम हमारे साथ हैं. मैं ये संदेश देना चाहता हूं कि दो परिवार एकजुट होकर आज से ही कमर कसें और हरिय़ाणा में नया इंकलाब खड़ा करें. बाकी चीजों को संघर्ष करके धरातल पर हम उतारेंगे.''
दुष्यंत ने गठबंधन बनने को बताया मजबूत कदम
वहीं, दुष्यंत ने इस गठबंधन की घोषणा को लेकर 'एक्स' पर लिखा, ''किसान कमेरे आगे बढ़ - जीत ले अपना चंडीगढ़ ! जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के गठबंधन का आधिकारिक ऐलान आज दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस कर दिया गया. जननायक जनता पार्टी हरियाणा की 70 सीटों और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) हरियाणा की 20 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. किसान-कमेरों का एक साथ आना हरियाणा के बेहतर भविष्य के निर्माण की ओर एक मजबूत कदम साबित होगा.''
दोनों पार्टियों के बीच हुए चुनावी गठबधन के तहत जेजेपी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और आजाद समाज 20 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. जेजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में 10 सीटें जीती थीं.
ये भी पढ़ें- Haryana Election 2024: हरियाणा में किसका खेल खराब करेंगे चंद्रशेखर आजाद? समझें पूरा समीकरण