Haryana Vidhan Sabha Election 2024: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बुधवार (21 अगस्त) को बैठक हुई. इस बैठक में उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित किया गया. हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी के नेतृत्व को अधिकृत किया गया. स्क्रीनिंग कमेटी 30 अगस्त तक अपना काम खत्म कर लेगी. उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे में राहुल गांधी के निर्देशों का पालन किया जाएगा.


कांग्रेस का चार राज्यों में जीत का दावा
इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा शामिल हुईं. तीनों नेता मंच पर एक साथ बैठे. इसके जरिये हरियाणा कांग्रेस ने एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की.


हरियाणा में चुनाव की घोषणा हो चुकी है. 1 अक्टूबर को राज्य की सभी 90 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद अब उम्मीदवारों के नाम पर मंथन का दौर शुरू हो गया है. 


इससे पहले सोमवार (19 अगस्त) को टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने हरियाणा समेत चार राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की थी. कांग्रेस का दावा है कि इन चारों राज्यों में पार्टी को जीत मिलेगी. 


राहुल गांधी ने टिकट बंटवारे पर ये कहा
इस बैठक में राहुल गांधी ने निर्देश दिया कि साफ छवि और योग्य उम्मीदवारों का चयन हो. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि टिकट बंटवारे में पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता मिलनी चाहिए, न की सिफारिश वाले बाहर नेताओं को. इसके साथ ही उन्होंने टिकट बंटवारे में सामाजिक न्याय का भी ध्यान रखने की सलाह दी थी. 


हरियाणा विधानसभा चुनाव शेड्यूल
बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. 12 सितंबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख होगी. 16 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. प्रदेश के सभी 90 सीटों पर 1 अक्तूबर को वोटिंग होगी जबकि नतीजे 4 अक्टूब को घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: अब JJP के MLA रामकरण काला कांग्रेस में शामिल, 10 में से 5 विधायक छोड़ चुके साथ