Haryana News: हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार को घेरने की विपक्षी दल कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है. कांग्रेस विधायक एवं सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने भाजपा-जजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, इस बार कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी. कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने मीडिया को बताया कि, नूंह हिंसा में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार का जो फेलियर है. ऐसा ही हरियाणा में पिछले नौ सालों में कई बार हो चुका है और यही कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करते आ रहे हैं. 


इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस


बीते 31 जुलाई को हुई नूंह हिंसा सबके सामने ताजा उदाहरण है. इन्होंने आगे कहा कि, यह विधानसभा में इस बार बहुत बड़ा मुद्दा बनने वाला है. इसके साथ ही बाढ़ का जो नियंत्रण व निपटारा या मुआवजा होना चाहिए था उस पर सरकार को घेरने की पूरी कोशिश होगी. आफताब अहमद ने आगे कहा कि, किसानों के साथ जो सरकार ने किया है वह भी मुद्दा विधानसभा में उठने वाला है. कांग्रेस नेता आफताब अहमद ने कहा कि सीईटी और बेरोजगारी का मुद्दा भी मजबूती के साथ उठाया जाएगा. 


जनता की हर मांग को उठाएगी कांग्रेस 


उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता की हर मांग को इस विधानसभा सत्र में उठाने की पूरी कोशिश होगी, लेकिन अब देखना यह है कि विधानसभा सत्र के दौरान कितना समय कांग्रेस के नेताओं को मिलता है. सीएलपी उपनेता विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस के सभी साथी इस सत्र में सरकार को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चंडीगढ़ में गुरुवार को विधायक दल की बैठक होगी और सरकार को उसकी हकीकत बताने के लिए हम पूरी तैयारी के साथ सत्र में जाएंगे.


यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंचायतें भंग करने को लेकर कांग्रेस के निशाने पर आई AAP, सरकार पर फैसला वापस लेने का बनाया दवाब