Haryana Bahadurgarh Factory: हरियाणा के बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में गैस रिसाव से 4 मजदूरों की मौत हो गई और 2 मजदूरों की हालत गंभीर है. जिन दो मजदूरों की हालत गंभीर है वह अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं. इस घटना को लेकर DC शक्ति सिंह ने कहा कि मजदूर 5 फीट गहरे टैंक को साफ करने के लिए नीचे उतरे थे. आशंका है कि गैस के कारण 4 मजदूरों की मौत हो गई और 2 की हालत गंभीर है.


शक्ति सिंह ने कहा कि मामले में हम विस्तार से जांच करेंगे और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे खिलाफ कार्रवाई होगी. घटना स्थल पर मौजूद एसपी वसीम अकरम ने इस मामले को लेकर कहा कि शवों को अस्पताल ले जाया गया है, 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 2 आईसीयू में हैं. परिजनों से संपर्क किया जा रहा है, शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी. 






कल गुरुग्राम में चार मजदूरों की हुई मौत


इससे पहले कल मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर-77 में एम्मार पाम हिल्स में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान टावर क्रेन को ठीक करने गए मजदूरों की गिरने से मौत हो गई थी. इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हुई थी और इस दौरान एक मजदूर 12वीं मंजिल पर फंस गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि जो भी कंपनी के नामित अधिकारी हैं और जिनकी लापरवाही पाई जाएगी उनके खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.


Haryana News: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, TVSN प्रसाद को मिली गृह विभाग की जिम्मेदारी


CWG 2022: पंजाब के CM भगवंत मान का एलान, सिल्वर मेडल विजेता विकास ठाकुर को मिलेगा 50 लाख का इनाम