Haryana Crime News: टॉफी दिलाने के बहाने से 5 साल की मासूम बच्ची को घर से ले गया आरोपी, दुष्कर्म के बाद हत्या
Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ से एक बच्ची वर्षीय बच्ची के अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने से अपने साथ ले गया था.
![Haryana Crime News: टॉफी दिलाने के बहाने से 5 साल की मासूम बच्ची को घर से ले गया आरोपी, दुष्कर्म के बाद हत्या Haryana Bahadurgarh News 5 year old innocent girl murdered after rape accused Arrested Haryana Crime News: टॉफी दिलाने के बहाने से 5 साल की मासूम बच्ची को घर से ले गया आरोपी, दुष्कर्म के बाद हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/02a36e1c0c7baa73f1a16a975fceae741670857248925584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: नए साल के दिन हरियाणा के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) जिले से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया. जिस किसी ने भी इस घटना को देखा उसका दिल दहला गया. पांच साल की बच्ची का शव झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में पाया गया. गला घोंटकर बच्ची की हत्या (Murder) की गई थी साथ ही दुष्कर्म (Rape) की आशंका भी जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. आज उसे कोर्ट (Court) में पेश किया जाएगा.
घर के बाहर खेल रही बच्ची हो गई थी लापता
बहादुरगढ़ शहर की एक कॉलोनी से शनिवार के दिन घर के बाहर खेल रही एक बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में वहां से लापता हो गई. परिजनों से घर के आसपास के क्षेत्र में बच्ची की तलाश की लेकिन वो कही नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस में अपहरण का केस दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने तक के लिए सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली. लेकिन वो बच्ची कही नहीं खोज पाए. रविवार के दिन एक महिला को सांखोल गांव की अनुसूचित बस्ती के नजदीक झाड़ियों में एक बच्ची का शव दिखाई दिया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. एएसपी अमित यशवर्धन, डीएसपी पवन कुमार, सिटी एसएचओ, सेक्टर-6 एसएचओ आदि अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो यह वही बच्ची थी जो शनिवार को लापता हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem ) के लिए भिजवा दिया.
टॉफी दिलाने के बहाने से बच्ची को ले गया आरोपी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, पोक्सो एक्ट (Pocso Act) तथा हत्या की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की तो सामने आया कि आरोपी बच्ची का ही पड़ोसी है. उसने पुलिस पूछताछ में घटना को स्वीकार कर लिया. आरोपी यूपी का रहने वाला है और यहां काफी समय से किराए पर रह रहा था. वो बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने से अपने साथ सांखोल तक ले गया था. ऑटो से उतरकर बच्ची को झाड़ियों में ले गया. संभावना है कि वहां रेप की कोशिश की तो बच्ची ने शोर मचाया. उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद वहां से निकल गया. बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी. आज बच्ची का पोस्टमार्टम होगा और आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Haryana & Punjab weather Today: हरियाणा और पंजाब में शीतलहर छुड़ा रही है कंपकंपी, सूरज की रोशनी पर कोहरा हावी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)