Ballabhgarh Businessman Kidnapped: हरियाणा से अपहरण कर ग्रेटर नोएडा लाए बदमाश, पुलिस ने ऐसे बचाया
Ballabhgarh Businessman Kidnap News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस को देख बदमाशों ने गाड़ी को डिवाइडर पर चढ़ा दिया और फिर फरार हो गए. बाद में पुलिस ने व्यापारी के बंधे हुए हाथ-पैर खोले और अस्पताल पहुंचाया.
Haryana Ballabhgarh Businessman Kidnap News: हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले एक व्यापारी का बदमाशों ने अपहरण कर लिया और उसे बंधक बनाकर उसकी ही स्कॉर्पियो गाड़ी में ग्रेटर नोएडा ले आए. व्यापारी के अपहरण के बाद हड़कंप मच गया. लेकिन, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में पुलिस की तत्परता से एक व्यापारी की जान बच गई. उसे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचा लिया गया.
जानकारी के मुताबिक व्यापारी का बल्लभगढ़ से अपहरण किया गया था. व्यापारी की ही स्कॉर्पियो में हाथ पैर बांधकर बदमाशों ने बंधक बनाया लिया था. ग्रेटर नोएडा में पुलिस को देख बदमाशों ने स्कॉर्पियो गाड़ी को डिवाइडर पर चढ़ा दी.
बदमाश पुलिस को देख गाड़ी और बंधक बनाए गए व्यापारी को छोड़कर हुए फरार हो गए. पुलिस की तत्परता से व्यापारी को अपहरण होने से व्यापारी बच गया. ये मामला नॉलेज पार्क कोतवाली इलाके का है. स्कॉर्पियो गाड़ी में व्यापारी के हाथ पैर बंधा देखकर पुलिस दंग रह गई.
बदमाशों ने व्यापारी के हाथ पैर बांध दिए थे और उसके साथ जमकर मारपीट भी की गई थी. नॉलेज पार्क पुलिस की गश्त पीसीआर को देखकर बदमाश घबरा गए और डिवाइडर पर स्कॉर्पियो कार को चढ़ा दिया. बाद में पुलिस ने व्यापारी को स्कॉर्पियो से हाथ पैर खोलकर बाहर निकाला. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
#WATCH | ADCP, Greater Noida, Ashok Kumar says "A businessman from Ballabgarh, Haryana was abducted last night by 4 people when he was travelling to Delhi. The kidnappers kept driving him to several places. After seeing Police on the road, the kidnappers left the car and ran… pic.twitter.com/QLgq1hDCJL
— ANI (@ANI) May 21, 2024
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी ने क्या कहा?
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा, "हरियाणा के बल्लभगढ़ के एक व्यापारी का कल रात 4 लोगों ने उस समय अपहरण कर लिया जब वह दिल्ली जा रहे थे. अपहरणकर्ता उन्हें कई जगहों पर ले गए. सड़क पर पुलिस को देखकर अपहरणकर्ता कार छोड़कर भाग गए, जिसके बाद उस व्यक्ति को बचाया गया और फिर प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इनकी तबीयत अब ठीक है. व्यापारी के बैकग्राउंड के बारे में भी जांच की जा रही है.''
ये भी पढ़ें: Delhi News: भीषण गर्मी के बाद भी प्राइवेट स्कूल खुले, अब दिल्ली सरकार ने दिया ये आदेश