Ballabhgarh News: हरियाणा सरकार भी अब यूपी की योगी सरकार की तरह बुलडोजर चला रही है. हरियाणा के बल्लभगढ़ में एक महिला नशा तस्कर के अवैध घर पर फरीदाबाद नगर निगम की टीम और पुलिस ने बुलडोजर से ध्वास्त कराया. यह महिला नवलू कॉलोनी रेलवे स्टेशन रोड़ पर नशा की तस्करी करने वाली अंगूरी देवी. जब इस नशा तस्कर महिला का अवैध मकान ध्वस्त किया गया तो इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. इस महिला ने नशा तस्करी के कारोबार से अपना तीन मंजिला घर तंग गलियों में बनाया था. 


16 सालों से नशे की तस्करी कर रही है महिला


पुलिस ने कहा कि अंगूरी देवी सुभाष कॉलोनी में रहती है और उसका पति देवेंद्र पृथला गांव में एक ढाबे पर काम करता है. आरोपी महिला पिछले 16 सालों से नशे की तस्करी कर रही और इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं. तस्करी के पैसों से ही इसने तीन मंजिला मकान को बनया था और यहीं से यह नशा तस्करी करती थी.


एमसीएफ ने महिला को दिया था नोटिस


इस महिला को एमसीएफ द्वारा कई बार बगैर नक्शे के बनाए गए मकान के बारे में नोटिस दिया गया लेकिन इसकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद फिर गुरुवार को पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने तोड़फोड़ करते हुए कार्रवाई की. हालांकि कुछ जगह इसके मकान को तंग गली होने के कारण जेसीबी से नहीं तोड़ा जा सका है इसलिए इसे अब मैनुअली तोड़ा जा रहा है.


कार्रवाई को लेकर लोगों ने उठाए सवाल


जब नशा तस्कर महिला अंगूरी देवी के अवैध मकान पर तोड़फोड़ हुई थी तो इस दौरान बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कार्यकारी अभियंता सुशील ठाकरान मौके पर नहीं दिखे. बताया जा रहा है कि वह किसी मीटिंग में होने के कारण यहां नहीं आ सके. वहीं इस कार्रवाई को लेकर आस-पास के लोग सवाल उठा रहे हैं कि इस तोड़फोड़ के दौरान कोई बड़ा हादसा हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता.


Punjab News: पराली जलाने की जांच करने गए अधिकारियों की आई शामत, फजिल्का में टीम को किसानों ने बनाया बंधक