Haryana BDPO Recruitment: बीडीपीओ भर्ती को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने खड़े किए सवाल, हरियाणा के युवाओं से भेदभाव का लगाया आरोप
Haryana BDPO Recruitment: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि सरकार ने 7 ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी भर्ती को किया, जिनमें से 4 गैर-हरियाणवी हैं. क्यों?
Haryana: हरियाणा में खंड विकास और पंचायत अधिकारी के 8 पदों पर भर्ती हुई है. इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. वहीं इन भर्तियों को लेकर कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने सवाल खड़े कर दिए हैं. हुड्डा ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार ने 7 खंड विकास और पंचायत अधिकारी को भर्ती किया, जिनमें से 4 गैर-हरियाणवी हैं.
हुड्डा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "ये फिर से हरियाणवियों के प्रति हरियाणा में ही भेदभाव दर्शाता है. आज फिर सरकार ने 7 खंड विकास और पंचायत अधिकारी को भर्ती किया, जिनमें से 4 गैर-हरियाणवी हैं. क्यों? क्या ये सरकार हरियाणा वालों को उच्च पदों पर नियुक्ति के लायक नही समझती? एसडीओ से लेकर लेक्चरर तक एचपीएससी की लगभग हर भर्ती में स्थानीय युवाओं के साथ यहीं खिलवाड़ क्यों हो रहा है?"
'हरियाणवी युवाओं को थमाया जा रहा ग्रुप-डी का झुनझुना'
कांग्रेस सांसद ने आगे लिखा, "तमाम बड़े पदों पर अन्य राज्य के लोगों को भरा जा रहा है और हरियाणवी युवाओं को या तो ग्रुप-डी का झुनझुना थमाया जा रहा है या उन्हें हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के जरिए कच्ची नौकरियां थमाई जा रही हैं." ऐसे में खंड विकास और पंचायत अधिकारी भर्ती को लेकर राजनीति शुरू हो गई है.
कहां-कहां के हैं खंड विकास और पंचायत अधिकारी?
बता दें कि खंड विकास और पंचायत अधिकारी के जिन पदों पर भर्ती की गई है, उनमें चंदन जोशी (नैनीताल, उत्तराखंड), स्वाति अग्रवाल (भिवानी, हरियाणा), शुभम (झज्जर, हरियाणा), तरूण सुथार (हनुमान, राजस्थान), आयुष श्रीवास्तव (फरीदाबाद, हरियाणा), अश्वनी कुमार राय (नई दिल्ली) और रजत अवस्थी (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) का नाम शामिल हैं.