Haryana News: घने कोहरे की बीच अंबाला के शाहपुर से निकली Bharat Jodo Yatra, आज शाम पंजाब में करेगी एंट्री
Haryana News: भारत जोड़ो यात्रा आज हरियाणा में अपने अंतिम पड़ाव पर है. अंबाला के शाहपुर से यात्रा घने कोहरे के बीच यात्रा की शुरूआत हुई जो शाम को शंभू बॉर्डर से पंजाब में एंट्री करेगी.
Haryana News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दूसरे चरण का आज पांचवा दिन है. यात्रा की शुरूआत आज सुबह अंबाला के शाहपुर से हुई है. घने कोहरे में राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चल रहे है. जंडली पुल से यात्रा अंबाला शहर में एंट्री करेगी और मॉडल टाउन, पॉलिटेक्निक चौक से कालका चौक होते हुए यात्रा सुबह 10 बजे सैनी भवन पहुंचेगी. यहां यात्रा का टी ब्रेक होगा.
शंभू बॉर्डर से आज पंजाब में होगी एंट्री
भारत जोड़ो यात्रा आज साढ़े 3 बजे के करीब शंभू बॉर्डर से हरियाणा से पंजाब में एंट्री करेंगी. हरियाणा में दूसरे चरण की यात्रा 6 जनवरी को पानीपत से शुरू हुई थी. उसके बाद करनाल और कुरुक्षेत्र होते हुए राहुल गांधी अंबाला पहुंचे. अंबाला में सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि हम तपस्वी हैं. पांडव भी तपस्वी थे. राहुल ने RSS का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा था. कहा था वो 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पेंट पहनते हैं. और हिंदुस्तान के 2-3 सबसे अमीर अरबपति कौरवों के साथ खड़े हैं.
राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं से राहुल गांधी
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत कई किसान नेताओं का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राहुल गांधी से मिलने पहुंचा. वही आपको बता दें कि जब यूपी से भारत जोड़ो यात्रा गुजरी थी तब टिकैत को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन टिकैत ने यात्रा में शामिल होने से इनकार कर दिया था. वही जब टिकैत से यात्रा के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो यात्रा में भाग लेने नहीं आए है. लेकिन वो किसी को यात्रा में भाग लेने से रोक भी नहीं रहे है. कोई भी बीकेयू कार्यकर्ता यात्रा में भाग लेना चाहता है तो वो पूरी तरह स्वतंत्र है.