Haryana News: गुरुग्राम पुलिस ने करोड़ों का नशीला पदार्थ बरामद किया है. क्राइम ब्रांच डीएलएफ फेस-4 की पुलिस को मकान में छिपाकर रखे गये गांजे की गुप्त सूचना मिली थी. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया गया.


क्राइम ब्रांच डीएलएफ फेज- 4 की पुलिस पटौदी के पास नानू खुर्द गांव मकान पर छापेमारी करने पहुंची. खेत में बने मकान पर ताला लगा हुआ था. पुलिस टीम ने मकान मालिक राम सिंह के घर गांव दौलताबाद कुनी जाकर संपर्क किया.


मकान मालिक ने लिखित में पुलिस को मकान की तलाशी लेने की इजाजत दे दी. पुलिस टीम वापस मकान पर छापेमारी करने पहुंची. सरपंच, चौकीदार और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मकान का ताला तोड़ा गया. मकान से पॉलिथीन और बंडलों में 762 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस टीम ने कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराने के बाद थाना पटौदी में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कराया. एसीपी क्राइम ने बताया कि बरामद किए गए गांजे की अनुमानित कीमत करोड़ों में है.


करोड़ों रुपये का 762 किलोग्राम गांजा बरामद 


आमतौर पर तस्कर गांजे की पुड़िया बनाकर नशेड़ियों को बेचते हैं. पुलिस ने अवैध गांजा की बड़ी खेप पकड़कर तस्करों पर कड़ा प्रहार किया है. तस्कर गांजे को विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करने की फिराक में थे. पुलिस ने गांजा तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.


एसीपी क्राइम ने बताया कि पुलिस टीम गांजा तस्करी में शामिल गिरोह की जानकारी इकट्ठा कर रही है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें-


ओलंपिक में विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने पर सांसद राजा वडिंग का बड़ा बयान, 'आज जो झटका लगा है...'