(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा बीजेपी ने 6 मोर्चों पर नियुक्त किए अध्यक्ष, जवाहर यादव को मिली ये जिम्मेदारी
Lok Sabha Election 2024: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायाब सैनी ने 6 मोर्चों पर अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इसके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी रहे जवाहर यादव को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
Haryana News: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बीजेपी बड़े फेरबदल करने में जुटी है. प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने 6 मोर्चों पर अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ओएसडी रहे जवाहर यादव को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. जवाहर यादव को हरियाणा बीजेपी का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. आपको बता दें कि जवाहर यादव ने मुख्यमंत्री के ओएसडी पद से इस्तीफा दे दिया था जिसको हरियाणा सरकार ने मंजूर कर लिया था, जिसके बाद अब उन्हें मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिली है.
OSD पद छोड़ने के बाद जवाहर यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी
हरियाणा के मुख्यमंत्री के OSD पद से त्यागपत्र देने के बाद संगठन के कार्यों में जवाहर यादव की महत्वपूर्ण वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी. किसी ये अंदाजा नहीं था कि बीजेपी उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने वाली है. उनकी संगठनात्मक क्षमता,मीडिया से जुड़े उनके अनुभव को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है. इससे पहले साल 2019 के चुनाव में भी संगठन ने प्रचार प्रसार प्रमुख के नाते जवाहर यादव की एक बड़ी भूमिका तय की गई थी, अब साल 2024 में तीसरी बार बीजेपी ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी है.
किसान मोर्चा का अध्यक्ष बने सुखविंद्र मांडी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने 6 मोर्चों पर अध्यक्षों की नियुक्ति की है. जिसमें दादरी से सुखविंद्र मांडी को किसान मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. योगेन्द्र शर्मा को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया है. वहीं विधायक सत्यप्रकाश जरावता को एससी मोर्चा का अध्यक्ष, उषा प्रियदर्शी को महिला मोर्चा अध्यक्ष, कर्णदेव कंबोज को ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष और नूंह के जॉन मोहम्मद अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. आदित्य चावला को आईटी प्रमुख और रोहित सैनी को सह प्रमुख नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले नायब सिंह सैनी ने 11 नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की थी.