Haryana BJP Candidate List 2024: हरियाणा लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई दिग्गजों का नाम है. पार्टी ने खट्टर को करनाल सीट से उम्मीदवार बनाया है. मनोहर लाल खट्टर ने आज ही विधानसभा से इस्तीफा देने का ऐलान किया है.


अंबाला से बंती कटारिया, सिरसा से अशोक तंवर, करनाल से मनोहर लाल खट्टर, भिवनी महेंद्रगढ़ से चौधरी धरमबीर सिंह, गुड़गांव से राव इंद्रजीत सिंह यादव और फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर से टिकट दिया गया है.


ABP Cvoter Survey: पंजाब में चौंका सकती है AAP, कांग्रेस और BJP को इतनी सीटें, सर्वे ने किया हैरान


हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी से मुकाबले के लिए कांग्रेस और आप ने गठबंधन किया है. कुरुक्षेत्र सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) चुनाव लड़ रही है. बाकी के 9 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है. बता दें कि बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए सोमवार को बैठक की थी. इसी बैठक में नाम पर मुहर लगी.


लोकसभा का टिकट मिलने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "करनाल लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी घोषित किए जाने पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार प्रकट करता हूँ. मोदी जी के नेतृत्व में देश में 400 सीटें जीतकर 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में हम पूरी निष्ठा एवं समर्पण से कार्य करेंगे.  मुख्यमंत्री रहते हरियाणा के हर नागरिक ने मुझे जो स्नेह और आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं, मेरी माताओं-बहनों-बेटियों समेत सभी नागरिकों का हृदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूँ."






इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि करनाल लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में भी आप मुझे वही प्यार और स्नेह देंगे जैसा आपने मुझे करनाल विधानसभा के विधायक के रूप में दिया था."