‘पहलवान कांग्रेस के हाथों का बने मोहरा...’ हरियाणा BJP चीफ मोहन लाल बड़ौली ने बोला हमला
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर पहलवानों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
Haryana News: हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कई बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने दिल्ली में किए गए पहलवानों के प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित बताया है. साथ ही कहा कि पहलवान कांग्रेस के हाथों का मोहरा बन गए हैं.
इसके साथ ही बड़ौली ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर विनेश फोगाट के मामले पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा विनेश को जो सम्मान बीजेपी सरकार में मिला है वो कांग्रेस में कभी नहीं मिला.
बीजेपी नेता मोहन लाल बड़ौली से इंडियन एक्सप्रेस के एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि पिछले साल तत्कालीन बीजेपी सांसद और डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर महिला पहलवानों के प्रदर्शन से हरियाणा में बीजेपी को कितना नुकसान पहुंचा.
इसपर उन्होंने कहा कि पहलवानों का आंदोलन पूरी तरफ से राजनीति से प्रेरित था. कांग्रेस ने खुद को मजबूत बनाने के लिए पहलवानों का इस्तेमाल किया लेकिन उन्हें सशक्त बनाने के लिए कुछ नहीं किया.
JJP के साथ लोकसभा में गठबंधन न करने से नुकसान हुआ?
वहीं मोहन लाल बड़ौली से पूछा गया कि क्या लोकसभा चुनावों में जेजेपी के साथ गठबंधन ने करने से बीजेपी को नुकसान हुआ. इसपर उन्होंने कहा कि एक और एक मिलकर दो तो जरूर बनते है लेकिन नुकसान जेजेपी को हुआ था उनके वोटरों ने कांग्रेस को वोट किए. लोकसभा चुनाव में हमे जेजेपी के साथ गठबंधन करने से कोई फायदा नहीं होता.
वहीं हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष से पूछा गया कि क्या मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर की वजह से लोकसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान हुआ. इसपर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा को नई दिशा दी है. उन्होंने विकास का नया मॉडल दिया और गरीबों को न्याय दिया. युवाओं को नौकरियां दीं. सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम किया. कांग्रेस ने उनके खिलाफ सत्ता विरोध लहर की झूठी कहानी गढ़ी है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में वोटिंग डेट बदलने की मांग पर दुष्यंत चौटाला का बयान, BJP के लिए कर दी ये भविष्यवाणी