Haryana BJP MLAs Meeting: हरियाणा (Haryana) में मंत्रियों के सचिवालय में नहीं बैठने की शिकायत विधायकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से कर दी है. वहीं विधायकों से शिकायत मिलने के बाद सीएम खट्टर एक्शन में हैं. उन्होंने नाराजगी जताते हुए मंत्रियों को 2 दिन सचिवालय में बैठने के आदेश दिए हैं. साथ ही उन्होंने विधायकों से कहा है कि वे सोशल मीडिया पर सक्रिय होकर खुद का आकलन करें. इससे पहले विधायकों ने शिकायत में कहा कि मंत्रियों से मिलने के लिए उनके पीछे-पीछे फील्ड में घूमना पड़ता है.
विधायकों ने कहा कि अभी सिर्फ गृह मंत्री अनिल विज ही सचिवालय में नियमित आते हैं. विधायकों ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज लगभग तीन बजे सचिवालय में आकर बैठते हैं और हमारी समस्याएं सुनते हैं. साथ ही अपने आवास पर भी जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं. गृह मंत्री के अलावा एक-दो और मंत्री कभी-कभार ही सचिवालय आते हैं. यही सभी बातें चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक में हुई.
ये भी पढ़ें- पंजाब-हरियाणा में इस साल अब तक पराली जलाने के मामले बेहद कम, लोग हुए जागरूक या बारिश का है असर?
विधायकों से बोले सीएम खट्टर- जनता से करें संवाद
विधायक दल की इस बैठक में आदमपुर उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिन विधायकों की ड्यूटी आदमपुर में लगी हो वही जाएं. दूसरे विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनता से संवाद करें. इसके अलावा पंचायत चुनाव को लेकर भी विधायकों को सलाह दी गई. सीएम खट्टर ने कहा कि वह लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निपटारा करें. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स की गिनती बढ़ाएं. इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने की जरूरत है. वह खुद का आकलन कर कमियों में सुधार करें.