Adampur By-Election: हिसार (Hisar) के आदमपुर (Adampur By-Election) में होने जा रहे उपचुनाव के लिए चार प्रमुख पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. मजे की बात ये है कि इनमें से तीन पार्टियों ने दलबदलुओं पर भरोसा जताया है. आइए जानते हैं इन तीनों उम्मीदवारों के बारे में...
इनेलो (INLD) की ओर से उम्मीदवार बनाए गए कुरडा राम (Kurda Ram), जिन्हें कांग्रेस छोड़ने के एक घंटे बाद ही पार्टी ने टिकट देकर चुनाव में उतार दिया. AAP की ओर से उम्मीदवार बनाए गए सतेंद्र सिंह (Satendra Singh) जिन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ा और बीजेपी (BJP) उम्मीदवार भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) जो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. केवल कांग्रेस ने ही अपने नेता जयप्रकाश को टिकट दिया है.
भव्य को क्यों दिया बीजेपी ने टिकट
अपने पिता कुलदीप बिश्नोई के साथ 4 अगस्त 2022 को बीजेपी में शामिल हुए भव्य इससे पहले कांग्रेस में थे. आदमपुर चुनाव में अपने बेटे को मैदान में उतारकर कुलदीप अपना गढ़ जीतने की परंपरा को कायम रखना चाहते हैं. वहीं आदमपुर भजन लाल परिवार का गढ़ माना जाता है. 1968 से लेकर आज तक आदमपुर में भजन लाल परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं हारा.
भव्य का राजनीतिक सफर: भव्य बिश्नोई 2019 में कांग्रेस की टिकट पर हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन इन चुनावों में उन्हें हार नसीब हुई.
सतेंद्र सिंह को महीनेभर में AAP ने दिया टिकट
आदमपुर उप चुनाव में आप की ओर से उम्मीदवार बनाए गए सतेंद्र सिंह 7 सितंबर 2022 को आप में शामिल हुए थे. इसका उन्हें फायदा भी मिला और आप ने 7 अक्टूबर को उन्हें आदमपुर में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. सत्येंद्र 2014 में कांग्रेस के टिकट पर आदमपुर से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. 2019 में वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गये थे.
दलबदलू को आप ने क्यों दिया टिकट
सतेंद्र पहले भी आदमपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, आप का दावा है कि सतेंद्र जीत के प्रबल दावेदार हैं, इसके अलावा वे यहां के निवासी भी हैं.
इनेलो ने कुंडराम को 2 घंटे में दिया टिकट
कांग्रेस छोड़ने के 2 घंटे के भीतर इनेलो ने कुंडराम नंबरदार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. माना जा रहा है कि कुंडराम ने टिकट न मिलने को लेकर ही कांग्रेस से किनारा किया था. कुंडराम आदमपुर के स्थानीय निवासी हैं.
कुरडा राम को इनेलो ने क्यों दिया टिकट
दरअसल, इनेलो के पास कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं था, इसलिए चौटाला परिवार अपने किसी पारिवारिक सदस्य को मैदान में उतारना चाहता था, लेकिन जब कुरडा राम पार्टी में शामिल हुए तो इनेलो ने उन्हें ही उम्मीदवार घोषित कर दिया. चूंकि कुरडा राम यहां के निवासी हैं, इसलिए उन्हें इन चुनाव में फायदा मिल सकता है.
कांग्रेस ने जयप्रकाश को दिया टिकट
कांग्रेस पार्टी ने जयप्रकाश को आदमपुर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. जयप्रकाश के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो वह हिसार से सांसद और 2 बार विधायक रह चुके हैं. केंद्र सरकार में वह पेट्रोलियम राज्य मंत्री भी थे. वे 90 के दशक से कांग्रेस में हैं. पार्टी में उनकी कद और उनके राजनीतिक रसूख को देखते हुए उन्हें टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: