Haryana Politics News: हरियाणा में एक नेता ने पाला बदला और दूसरी पार्टी ज्वाइन कर ली, लेकिन उस पार्टी ने उसे छह घंटे में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसकी वजह उस नेता पर लगे गंभीर आरोप थे. इस नेता का नाम संदीप कुमार (Sandeep Kumar) है जो आम आदमी पार्टी सरकार में दिल्ली में मंत्री रह चुके हैं. उन्हें बीजेपी ने ज्वाइन कराने के कुछ घंटे बाद ही निष्कासित कर दिया. 


संदीप कुमार को सीएम नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में शनिवार शाम पांच बजे बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई थी. लेकिन रात करीब 11 बजे ही उन्हें बाहर कर दिया गया. संदीप कुमार ने दिल्ली में 2015 में विधानसभा चुनाव जीता था. उन्होंने पांच बार के विधायक जय किशन को हराया था. संदीप कुमार को सीएम केजरीवाल ने अपने कैबिनेट में जगह दी थी. 


सीडी विवाद में आया था नाम
आखिर कौन सा विवाद था जिस वजह से संदीप को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया? दरअसल, संदीप कुमार का नाम सीडी विवाद में आया था जिसमें वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखे गए थे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा बीजेपी की प्रभारी ने बताया कि संदीप कुमार को इसलिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया क्योंकि उन्होंने अपनेअतीत की कुछ बातों को छिपाया था.


संदीप कुमार पर लगे थे रेप के आरोप
संदीप कुमार के खिलाफ यह मामला आने के बाद आम आदमी पार्टी ने एक्शन लिया था और उन्हें 2016 में कैबिनेट से निकाल दिया गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. उनपर ऐसे आरोप लगाए थे उन्होंने नशे की हालत में एक महिला से रेप किया था और वीडियो बना लिया था. यह वीडियो भी वायरल हुआ था. महिला को राशन कार्ड दिलाने के नाम पर उसका यौन शोषण किया गया था. 


ये भी पढे़ं- हरियाणा में अब सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर, CM सैनी ने किया 'हर घर हर गृहिणी' पोर्टल लॉन्च