Haryana News: लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को हरियाणा में बड़ा सियासी उठापटक हुआ. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रिमंडल के साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया. साथ ही हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया है. अब हरियाणा को नया सीएम मिलेगा. हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक मौजूदा सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.


सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में बीजेपी हरियाणा में जेजेपी को एक भी सीट देने को तैयार नहीं थी. बताया जा रहा है कि जेजेपी महज एक या दो सीट ही लोकसभा में मांग रही थी, लेकिन बीजेपी यहां जेजेपी के सहयोग के बगैर ही चुनाव में जाना चाहती है. 


हरियाणा में सीटों का क्या है समीकरण?


कुल सीट – 90


बहुमत – 46


बीजेपी – 41


कांग्रेस - 30


जेजेपी – 10


निर्दलीय - 5


एचएलपी – 1


आईएनएलडी- 1


अन्य - 3 (बलराज कुंडू और सोमबीर सांगवान)


बीजेपी के पास इस समय आंकड़ा निर्दलीय विधायकों के समर्थन से बहुमत से ज्यादा है. बीजेपी 41, निर्दलीय 5 और एचएलपी 1 को जोड़ लें तो यह 47 पहुंच जाता है, जो बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है. इस हिसाब से बीजेपी की सरकार पर कोई खतरा नहीं दिख रहा है.


गोपाल कांडा ने बताया कैसे बचेगी सरकार?


उधर, सिरसा के विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन लगभग टूट चुका है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 10 सीटें जीतेंगी. जेजेपी के बिना भी हरियाणा सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि सभी निर्दलीय बीजेपी का समर्थन करना जारी रखेंगे.


हरियाणा विधानसभा 2019 के नतीजे क्या थे?


साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी दल को बहुमत नहीं मिला था. राज्य की 90 में से बीजेपी को 40, कांग्रेस को 30, जेजेपी को 10 और निर्दलीय उम्मीदवारों को सात सीट पर जीत मिली थी. इसके अलावा  इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) के खाते में एक-एक सीट गई थी. चुनावी नतीजों के बाद जेजेपी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गई. मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनी और दुष्यंत इसमें डिप्टी सीएम बने थे.


ये भी पढ़ें: Manohar Lal Khattar Resigns: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पद से दिया इस्तीफा, जानें- कौन हो सकते हैं नए CM?