Haryana: सनातन धर्म को लेकर हरियाणा बीजेपी के प्रभारी का बड़ा बयान, बिप्लब कुमार देव ने विपक्ष को लेकर कही ये बड़ी बात
Ambala News: हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब कुमार देव का सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि भारत को कोई पराजित भी नहीं कर सकता है.
Haryana News: हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब कुमार देव का सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. अंबाला में श्री वामन द्वादशी मेले में संबोधन के दौरान बिप्लब कुमार देव ने कहा कि हमारा धर्म सनातन था, सनातन है और सनातन रहेगा, इसे खत्म करने वाले खुद खत्म हो जाएंगे. मुगल और ब्रिटिश भी खत्म हो गए थे. उन्होंने कहा कि भारत को कोई पराजित भी नहीं कर सकता है क्योकि यहां भगवान श्री कृष्ण, भगवान राम और अनेक ऋषि मुनियों ने जन्म लिया हैं. भारत को अध्यात्मिक देश के नाम से भी जाना जाता है.
सनातन व संस्कृति को लेकर ओछी राजनीति कर रहा विपक्ष
बिप्लब कुमार देव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की सनातन व संस्कृति को लेकर विपक्ष ओछी राजनीति कर रहा हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण की एक पार्टी के नेता ने सनातन को लेकर टिप्पणी की है वो अशोभनीय है जिसकी देशभर में निंदा हो रही है.
वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देने वाले सनातन धर्म को दुनिया की कोई ताकत समाप्त नहीं कर सकती।
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) September 25, 2023 [/tw]
सनातन धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले घमंडिया गठबंधन के नेताओं को सबक सिखाने के लिए जनता 2024 में फिर तैयार है। pic.twitter.com/aifRjjZ6cl
आज द्वादशी मेले का दूसरा दिन
आपको बता दें कि बिप्लब कुमार देव समेत परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा और अन्य नेता भी इस वामन द्वादशी मेले में पहुंचे थे. वहीं आज इस मेले का दूसरा दिन है. आज रात तक यहां कीर्तन होने वाला है. इसके अलावा यहां सहारपुर वालों की तरफ से भव्य आतिशबाजी की जाएगी और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. इसके अलावा मगंलवार यानि 26 सितंबर को यहां भगवान वामन की 5 फीट ऊंची मूर्ति की स्थापना की जाएगी. अंबाला में भगवान वामन जयंती को त्योहार के रूप में मनाया जाता है. शहर में करीब 135 सालों से श्री वामन द्वादशी मेले का आयोजन होता है.
परिवहन मंत्री ने भी कार्यक्रम को किया संबोधित
परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने मेले के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान वामन ने राजा बलि का अहंकार खत्म करने के लिए जन्म लिया था.