Chandigarh: हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सोमवार को कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की स्थिति मजबूत है और अच्छा कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव संयुक्त रूप से लड़ने पर कोई फैसला बाद में लिया जाएगा. वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह के उस सुझाव के बारे में पूछ जाने पर कि उनकी पार्टी को बीजेपी को हरियाणा में सभी लोकसभा सीटों पर अपने दम पर लड़ना चाहिए, धनखड़ ने कहा कि सही समय पर निर्णय लिया जाएगा.


जब समय आएगा तो पार्टी फैसले लेगी- धनखड़


ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हम अभी गठबंधन में हैं. यह सवाल भविष्य से जुड़ा है, जब वह समय आएगा तो पार्टी फैसला लेगी. धनखड़ ने हाल ही में पार्टी कार्यकर्ताओं से हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों को बरकरार रखने की तैयारी करने का आग्रह किया था, यह दर्शाता है कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ रही है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है. उनकी टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मौजूदा समय में  यह काल्पनिक (सवाल) है. अभी हम गठबंधन में हैं और हमारी सरकार अच्छी तरह से चल रही है.


राहुल गांधी को लेकर क्या बोले?


कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता के सवाल पर पर उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पूरी बात को ऐसे पेश किया जैसे कि बीजेपी ने कोई अन्याय किया हो. उन्होंने कहा कि लेकिन लोगों को अपनी 'नौटंकी' का एहसास हो गया है. इस तरह की कहानी बनाना और देश में फैलाना कांग्रेस की आदत है, लेकिन लोग समझदार हैं. हम भी इस तरह की कहानी नहीं बनने देंगे.


देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार कौन- ओपी धनखड़


ओम प्रकाश धनकढ़ ने आरोप लगाया कि पहले भी कांग्रेस ने इस कहानी को फैलाया कि कांग्रेस के लोगों ने देश की आजादी हासिल की. धनखड़ ने दावा किया कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 13,500 लोगों को  फांसी की सजा हुई, उनमें से एक भी कांग्रेसी नहीं था. हजारों को 'कालापानी' (सेलुलर जेल) भेजा गया, इसके कारण एक भी कांग्रेसी जेल नहीं गया ... उन्होंने फिर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के विभाजन के लिए कौन जिम्मेदार था?" .


उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के विचारक विनायक दामोदर सावरकर ने 13 साल जेल में बिताए, राहुल गांधी को 11 दिन बिताने दें. आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को पिछले महीने लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. धनखड़ ने कहा कि बीजेपी की राज्य इकाई छह अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को बी आर अंबेडकर की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी. प्रदेश बीजेपी ने छह अप्रैल को पार्टी के पांच लाख कार्यकर्ताओं के घरों पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है.


उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी के स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में राज्य में पार्टी का आधार बढ़ा है और इसके कार्यकर्ता केंद्र और हरियाणा में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकारों के विकास कार्यों और जन-समर्थक योजनाओं के बारे में लोगों को बताएंगे. रेडियो पर प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री के 'मन की बातट के 100 वें एपिसोड पर हरियाणा के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें : Haryana Politics: हरियाणा में गरजे पूर्व सीएम हुड्डा, बीजेपी पर साधा निशाना, किसानों के मुद्दे पर कही ये बात