Haryana News:  हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के बीच लग रहा है अभी भी कुछ ठीक नहीं हुआ है. एक तरफ जहां बीजेपी-जेजेपी के नेता जहां गठबंधन में तकरार होने की खबरों से किनारा कर रहे है. वहीं दूसरी तरफ दोनों ही पार्टियां लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है वो भी अलग-अलग. इस कड़ी में अब हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की भी प्रतिक्रिया आई है उन्होंने कहा कि चुनावी गठबंधन होगा तो चुनाव के पास बताएंगे, फिलहाल उनकी पार्टी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी है.


‘टिकट देने का अधिकार केंद्रीय इलेक्शन कमेटी को’
चरखी दादरी में गौरवशाली भारत रैली को संबोधित करने के लिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दिए है. उन्होंने कहा कि जेजेपी से चुनावी गठबंधन के बारे में चुनावों के पास बताएंगे, अभी बीजेपी दसों लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि टिकट देने का अधिकार केंद्रीय इलेक्शन कमेटी के पास है. प्रदेश की इलेक्शन कमेटी तो सिर्फ टिकट देने को लेकर सलाह दे सकती है. टिकट का फैसला भी चुनाव के समय ही होता है. 


बिप्लब देव ने भी किया अकेले चुनाव लड़ने का इशारा
इसी रैली में मौजूद बीजेपी प्रदेश प्रभारी बिप्लब देव ने भी गठबंधन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा कि कौन सा गठबंधन, हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी. बिप्लब देव ने कहा कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी चुनाव भी लड़ेगी और जीतेगी भी. वहीं बिप्लब देव ने इशारों की इशारों में धर्मबीर सिंह को भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से आगामी लोकसभा का उम्मीदवार बताया. 


सांसद धर्मबीर से फिर से चुनाव लड़ने का दिया संकेत
वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह ने फिर से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके पास राजनीति की जमीन नहीं, वो वोट लेने चले हैं. 


यह भी पढ़ें: Punjab: पंजाब में 16 नए सरकारी कॉलेजों में 320 सहायक प्रोफेसर की होगी भर्ती, आयु सीमा में भी हुआ ये बदलाव