Anil Vij: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज का फिर छलका दर्द, कहा- ‘मैं आइना हूं, जो मेरे सामने आता है...’
Anil Vij News: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की नाराजगी फिर नजर आई. दरअसल, एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं दिल से बोल रहा हूं, लोग दिमाग से बोलते हैं,
![Anil Vij: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज का फिर छलका दर्द, कहा- ‘मैं आइना हूं, जो मेरे सामने आता है...’ Haryana BJP Leader Anil Vij expressed his pain again said I am a mirror I say whatever I feel Anil Vij: हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज का फिर छलका दर्द, कहा- ‘मैं आइना हूं, जो मेरे सामने आता है...’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/6e893f37b90a1e06ef1f6a50cbde3aa51721784599443743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का दर्द एक बार फिर छलका है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल विज ने कहा कि माफ करना, मैं हृदय की बात छुपा नहीं पाता हूं. मेरे वर्कर भी कई बार नाराज हो जाते हैं पर मैं दिल से बोल रहा हूं लोग दिमाग से बोलते हैं, वो सोचते हैं क्या कहना है क्या नहीं कहना हैं, मुझे जो लगता है मैं वो कहता हूं. मैं आइना हूं, जो मेरे सामने आता है वैसा का वैसा ही मुझे नजर आता है.
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल विज ने कहा कि पूरे संसार में भारत का डंका बजाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने अनेकों कार्य किए. मोदी सरकार ने एक झटके में कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त किया. सेनाओं का मनोबल बढ़ाया और हमारी सेनाओं ने अलग-अलग मोर्चे पर पाकिस्तानी सेनाओं को सबक सिखाया. हमने राम मंदिर बनवाया. राम मंदिर बनवाने के लिए लोग वर्षों से संघर्ष कर रहे थे. वे भी इस संघर्ष के साक्षी हैं. आंदोलन के दौरान वे भी दो बार जेल में बंद हुए थे.
अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं विज?
दरअसल, हरियाणा में बीजेपी के साथ जब जेजेपी का गठबंधन टूटा था, तब पार्टी ने अनिल विज को विश्वास में लिए बिना ही मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला ले लिया था. जब मुख्यमंत्री चुनने के लिए विधायक दल की बैठक हुई तो अनिल विज नाराज होकर वहां से निकले थे.
बैठक के बाद हुए नायब सिंहि सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में भी अनिल विज नहीं पहुंचे थे. नायब सिंह सैनी के कैबिनेट में भी अनिल विज को जगह नहीं मिली है. मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी भी अनिल विज से मिलने उनके घर जा चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी नाराजगी कम नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम नगर निगम का चला बुलडोजर, उल्हावास गांव में कब्जा की हुई जमीन को कराया खाली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)