Anil Vij Latest News: संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण पर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. साथ ही बीजेपी के नेता राहुल गांधी पर हमला बोल रहे हैं. अब इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मैं राहुल गांधी से प्रार्थना करता हूं कि वह लोकसभा में 'महाभारत' न करें. उन्हें हमारी संस्कृति का कोई ज्ञान नहीं है.


अनिल विज ने आगे कहा कि लोकसभा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है और लोगों ने वोट देकर अपने प्रतिनिधियों को चुना है. लोकसभा में विकास पर चर्चा होनी चाहिए.



राहुल गांधी ने लोकसभा में क्या कहा था?


बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने हिंदुस्तान के युवाओं, किसानों और गरीबों को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसा दिया है. उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि सत्तापक्ष चक्रव्यूह बनाता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी एवं विपक्ष चक्रव्यूह तोड़ता है.


राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हजारों साल पहले अभिमन्यु को चक्रव्यूह में छह लोगों ने फंसा कर मारा था...चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- ‘पद्मव्यूह’, जो कमल के फूल के आकार का होता है. इसके अंदर डर और हिंसा होती है.’’ कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा चार और लोगों का नाम लिया, जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आपत्ति जताई.


नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया, ‘‘21वीं सदी में एक और चक्रव्यूह तैयार किया गया है... जो अभिमन्यु के साथ हुआ, वही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अभिमन्यु को चक्रव्यूह में छह लोगों ने घेर कर मारा था. आज भी चक्रव्यूह रचने वाले छह लोग हैं.’’ उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाया गया था उसी तरह हिंदुस्तान को फंसा दिया गया है.


ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कुमारी सैलजा का बड़ा बयान, 'हमें तख्ता पलटना है और कांग्रेस की...'