Anil Vij Latest News: हरियाणा के पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं. वे लगभग हर मद्दे पर कांग्रेस को घेरते है. इसी बीच अनिज विज ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे ना साथी तुम्हारे. विज ने किसको लेकर ये तंज कसा है ये तो स्पष्ट नहीं है. लेकिन, इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.


कयास ये है कि अनिज विज का पोस्ट बीजेपी के नेताओं पर ही है. कुछ महीने पहले जब मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार बनी थो तो अनिज विज को कोई भी पोस्ट नहीं मिला था. इस दौरान उनकी नाराजगी भी देखी गई थी. वे नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण में भी शामिल नहीं हुए थे. हालांकि बाद में सीएम सैनी और मनोहर लाल खट्टर ने मुलाकात की थी. अनिल विज मनोहर लाल खट्टर सरकार में वे कैबिनेट मंत्री थे. 


राहुल गांधी पर भी बोला था हमला
बता दें कि इससे पहले पूर्व मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस की जातिगत जनगणना कराने की मांग को लेकर संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि राहुल गांधी जातिगत जनगणना करवाने की बात कर रहे हो, मै पूछना चाहता हूं कि जो क्रास ब्रीड हो यानी जिसका दादा पारसी हो और मां इटालियन हो तो उसको किस जाती में लिखा जाएगा.


वहीं इससे पहले अनिल विज ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्हें संसद में महाभारत करने की बजाए विकास के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए. राहुल गांधी को हमारी संस्कृति का बिल्कुल ज्ञान नहीं है, इन्हें मालूम नहीं महाभारत में क्या हुआ था. राहुल गांधी को हमारी संस्कृति का बिल्कुल ज्ञान नहीं है, कहीं से कुछ टुकड़े ले आते हैं और लोकसभा में तुक्कबाजी करते हैं. लोकसभा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है, यहां पर सारे देश ने अपना मत प्रयोग कर अपने प्रतिनिधि चुनकर भेजे हैं देश की समस्याओं पर विचार करने के लिए.


CM सैनी भी राहुल गांधी पर बोल चुके हैं हमला
बता दें कि कांग्रेस की जातिगत जनगणना कराने की मांग पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी राहुल गांधी पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते, जिससे समाज और देश को नुकसान हो. जाति जनगणना को लेकर सरकार अपने तरीके से काम कर रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज देश में तीन जाति हैं, एक जाति गरीब की है, एक जाति महिला की है, एक जाति किसान की है. जब गरीब का विकास हो जाएगा तो अपने आप भारत विकसित देश बन जाएगा. इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है.


यह भी पढ़ें: 'हॉटस्पॉट ऑन करना...', पत्नी ने किया मना तो पति को आया गुस्सा, उतारा मौत के घाट