(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana Politics: क्या मनोहर लाल खट्टर ही रहेंगे हरियाणा के सीएम? पूर्व मंत्री कुंवर पाल गुर्जर ने किया ये दावा
Haryana Manohar Lal Khattar News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया है. नई सरकार में जेजेपी को शामिल नहीं किया जाएगा.
Haryana Politics: हरियाणा में सियासी हलचल के बीच हरियाणा के पूर्व मंत्री कुंवर पाल गुर्जर (Kanwar Pal Gujjar) ने दावा किया है कि मनोहर लाल खट्टर ही मुख्यमंत्री रहेंगे. चंडीगढ़ में उनसे यह पूछे जाने पर कि अगला सीएम कौन बनेगा? हरियाणा बीजेपी नेता कंवर पाल गुर्जर ने कहा, "बिल्कुल ठीक है, सीएम साहब ही सीएम साहब रहेंगे." बताया जा रहा है कि नई सरकार में जेजेपी को शामिल नहीं किया जाएगा. तकनीकी रूप से जेजेपी भी सरकार में थी इसलिए कैबिनेट भंग करके नई सरकार का गठन किया जायेगा.
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी अपनी तरफ से गठबंधन तोड़ती, उससे पहले ही मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट भंग कर दी और अब जेजेपी को नई सरकार से किनारा कर दिया जाएगा.
मनोहर लाल खट्टर ही रहेंगे हरियाणा के सीएम-सूत्र
सूत्रों के मुताबिक मनोहर लाल खट्टर ही हरियाणा के मुख्यमंत्री रहेंगे. वहीं, प्रदेश में डिप्टी सीएम के नामों को लेकर मंथन जारी है. नई सरकार में इस बार दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं. हरियाणा बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री कुंवर पाल गुर्जर ने भी दावा किया है कि मनोहर लाल खट्टर ही फिर से सीएम के तौर पर बरकरार रहेंगे.
मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा
हरियाणा में सियासी उठापटक के बाद मंगलवार (12 मार्च) को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया. खट्टर के इस्तीफे के बाद पहले कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बदल दिया जाएगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को हरियाणा का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा हो रही थी. वहीं, अटकलें लगाई जा रही थी कि मनोहर लाल खट्टर करनाल से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर उभरे मतभेद के बाद जेजेपी और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है.
ये भी पढ़ें: