Haryana News: हरियाणा से बीजेपी विधायक असीम गोयल का विवादित कदम, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की ली शपथ
Haryana News: हरियाणा से बीजेपी के विधायक असीम गोयल के वीडियो को लेकर विवाद छिड़ गया है. असीम गोयल ने इस वीडियो में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ लेते दिखे हैं.
Haryana News: हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. बीजेपी के विधायक ने कुछ अन्य लोगों के साथ भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ ली. बीजेपी के विधायक ने यह दावा भी किया कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए वो हर बलिदान देने या लेने को तैयार हैं.
जिस कार्यक्रम में विधायक ने यह शपथ ली, उसका कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. रविवार को कार्यक्रम हुआ था. अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल और अन्य को वीडियो में कहते सुना जा सकता है, ''हम हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने की शपथ लेते हैं.''
असीम गोयल ने दावा किया कि वो भारत को हिंदू राष्ट्र बनवाकर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा, ''अगर आवश्यकता पड़ी तो हम बलिदान देंगे या आवश्यकता पड़ी तो लेंगे. लेकिन हम देश को किसी भी कीमत पर हिंदू राष्ट्र घोषित करेंगे. हमारे पूर्वज और ईश्वर हमें हमारा लक्ष्य पाने की शक्ति दें.''
बयान को बताया पर्सनल
इस मौके पर हिंदू राष्ट्र के समर्थन में नारे भी लगाये गये और विधायक को अन्य लोगों के साथ दोनों हाथ ऊपर करके नारे लगाते देखा गया. इस बारे में पूछने के लिए संपर्क किये जाने पर गोयल ने कहा कि उन्होंने कार्यक्रम में अन्य लोगों के साथ शपथ हिंदू होने के नाते ली है, ना कि भाजपा विधायक होने के नाते. उन्होंने कहा, ''मुझे हिंदू होने पर गर्व है.''
बता दें कि असीम गोयल की गिनती हरियाणा बीजेपी के बड़े नेताओं में होती है. असीम गोयल दूसरी बार अंबाला से विधायक चुने गए हैं. इससे पहले असीम गोयल मंडी में कमीशन एजेंट का काम भी कर चुके हैं.