Kiran Choudhry On Asaduddin Owaisi Slogan: लोकसभा में नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण जारी है. इस बीच हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सांसद पद की शपथ लेने के दौरान जय भीम, जय तेलंगाना और बाद में जय फलिस्तीन कहा. ओवैसी के 'जय फिलिस्तीन' का नारा लगाने के बाद सदन में बीजेपी सांसदों ने खूब हंगामा किया. वहीं अब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं पांच बार की विधायक किरण चौधरी ने भी ओवैसी और विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. 


किरण चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर ट्वीट कर कहा, "घोर निंदनीय! आज लोकतंत्र के मंदिर संसद में शपथ ग्रहण के दौरान सांसद असदुद्दीन ओवैसी का जय फिलिस्तीन कहना संसदीय मर्यादा के खिलाफ व इसपर विपक्ष की चुप्पी निराशाजनक है. एक ओर जब बीजेपी सांसद भारतीय परंपरा के अनुरूप नमस्ते से अभिवादन करते हैं तब विपक्ष इसके विरोध में खड़ा हो जाता है."


किरण चौधरी ने कहा, "वहीं अब ओवैसी के भारत माता की जय के स्थान पर जय फिलिस्तीन पर मौन साध लेता है. यह सम्पूर्ण प्रकरण स्पष्ट रूप से सिद्ध करता है कि विपक्ष ने भारतीय मर्यादा, संस्कृति व संसद की गरिमा को गहरी ठेस पहुंचाई है."






ओवैसी ने सदन में क्या कहा?
दरअसल, लोकसभा के सदस्य रूप के लिए शपथ लेने के लिए प्रोटम स्पीकर ने अससुद्दीन ओवैसी को बुलाया. इसके बाद ओवैसी ने शपथ से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ा. फिर उन्होंने उर्दू में शपथ ली. शपथ लेने के बाद जाते समय उन्होंने 'जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फिलिस्तीन' का नारा लगाया. इसके अलावा उन्होंने 'अल्लाह हू अकबर' का नारा भी लगाया.



ये भी पढ़ें: लोकसभा स्पीकर पद पर चुनाव से पहले हरसिमरत कौर बादल का बड़ा बयान, 'इंडिया गठबंधन क्या...'