Haryana Politics: हरियाणा में बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?
Haryana News: हरियाणा में निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि मैं सोमवार को मुख्यमंत्री से मिला. हमने पहले ही सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार को अपना समर्थन दे दिया है.
Haryana: हरियाणा में मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. चंडीगढ़ के हरियाणा निवास में बैठक होगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी इसमें मौजूद रहेंगे. करीब 11.30 बैठक होगी. इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार रात विधायकों की बैठक बुलाई. इसके बाद मंगलवार को निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि मैं सोमवार को मुख्यमंत्री से मिला. हमने पहले ही सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार को अपना समर्थन दे दिया है.
नयन पाल रावत ने आगे कहा कि हमने लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा की. मुझे यह आभास हुआ कि प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जेजेपी से गठबंधन तोड़ने की शुरुआत हो चुकी है.
वहीं सूत्रों के मुताबिक दुष्यंत चौटाला शाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं. सूत्रों की मानें तो जेजीपी की मांग अब तक बीजेपी की ओर से नहीं मानी गई है. इसकी वजह से जेजेपी सरकार से बाहर आने का फैसला कर सकती है. हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार होना है. उससे पहले ही जेजेपी सरकार से समर्थन वापसी का एलान कर सकती है. अंतिम फैसला अमित शाह से मीटिंग के बाद होगा. सूत्रों के मुताबिक दुष्यंत चौटाला बीजेपी से लोकसभा के लिए 2 सीट मांग रही है, जबकि बीजेपी फिलहाल 1 सीट ही देने को तैयार है.
दूसरी तरफ जेजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी के विधायक चंडीगढ़ मीटिंग में शामिल नहीं रहेंगे. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार रात बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर चुके हैं और बीजेपी ने जेजेपी की डिमांड नहीं मानी है. जेजेपी एक रैली करके अपना रुख साफ करेगी.
ये भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा में पुलिस इंस्पेक्टर की पदोन्नति, 41 इंस्पेक्टर को बनाया गया डीएसपी