Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. इस बीच बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तारीखों को बदलने की चुनाव आयोग से मांग की है. हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने केंद्रीय चुनाव आयोग को इस बारे में पत्र लिखा है. वहीं, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी को इस मसले पर घेरा है.


दरअसल, हरियाणा बीजेपी के प्रमुख मोहनलाल बड़ौली ने निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनाव की तारीख आगे करने का आग्रह किया है. उन्होंने अपनी चिट्ठी में तर्क देते हुए कहा है कि 1 तारीख को वोटिंग का दिन निर्धारित किया गया है, लेकिन लगातार छुट्टियां होने की वजह से वोटिंग परसेंटेंज में कमी देखने को मिलेगी.


बीजेपी नेता मोहनलाल बड़ौली का क्या है तर्क?


मोहनलाल बड़ौली से जब इस बारे में मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ''मैंने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिख कर मांग करी है कि अगर चुनाव 4 से 5 दिन बाद हो तो लोगों का वोटिंग % बढ़ेगा. मुझे लगता है कि निर्वाचन आयोग जरुर इस पर संज्ञान लेगा.''


बीजेपी चुनाव से घबराई हुई है- दीपेंद्र सिंह हुड्डा


कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए पत्र लिखा है, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी चुनाव से किस कदर घबराई हुई है. अपनी हार सामने देख सत्ताधारी पार्टी द्वारा बचकाने तर्क दिये जा रहे हैं.






उन्होंने आगे कहा, ''बीजेपी के पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि और न ही टिकट देने लायक 90 उम्मीदवार. इसलिए बीजेपी छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है.हरियाणा के मतदाता बेहद जागरुक हैं. वो कहीं छुट्टी मनाने नहीं जाएंगे, बल्कि बीजेपी की छुट्टी करने के लिए भारी संख्या में मतदान केंद्र आकर वोट देंगे.''


ये भी पढ़ें:


दुष्यंत चौटाला से गठबंधन के सवाल पर कुमारी सैलजा का बड़ा बयान, 'उनके ज्यादातर विधायक...'