Naveen Jindal News: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए देश के बड़े उद्योगपतियों में शुमार नवीन जिंदल ने कुरुक्षेत्र संसदीय सीट से जीत दर्ज इन दिनों चर्चा में हैं. बीजेपी सांसद जिंदग का चर्चा में रहने की एक बड़ी वजह यह भी है कि वह वित्तीय वर्ष 2022-23 में सबसे ज्यादा आय घोषित करने वाले सांसद हैं. 


बीजेपी नवीन जिंदल ने साल 2022-23 में खुद की कुल संपत्ति 12,41,47,68,000 रुपये घोषित की थी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि उनकी साल 2022-23 में खुद की आय 74,83,99,731 रुपये थी. 


बीजेपी को तीसरी बार जीत दिलाने सांसद बने जिंदल


दरअसल, हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर अब तक कोई भी सियासी दल तीन बार लगातार जीत दर्ज नहीं की है, लेकिन नवीन जिंदल साल 2024 में इस संसदीय सीट पर जीत दर्ज कर बीजेपी के नाम ये रिकॉर्ड बना दिया है. साल 2014 में भी भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सैनी और फिर 2019 में प्रदेश के मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी ने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. इसी के साथ नवीन जिंदल बीजेपी के लिए कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर हैट्रिक लगवाने वाले प्रत्याशी बन गए हैं.


AAP प्रत्याशी को 29 हजार मतों से हराया 


हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट पर बीजेपी के नवीन जिंदल को कुल 5,42,175 वोट मिले. जबकि सुशील गुप्ता को 5,13,154 वोट मिले. उन्होंने आप प्रत्याशी गुप्ता से 29 हजार से अधिक मतों से हराया. नवीन जिंदल ने ही अदालत में याचिका दायर कर आम आदमी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार दिलाया था. इसके लिए उन्हें लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी. दरअसल, 1992 में उन्होंने अपनी फैक्ट्री में तिरंगा फहराया था. इस मसले पर डीएम ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया था.


नवीन जिंदल के पिता ओपी जिंदल भी कुरुक्षेत्र से एक बार सांसद और तीन बार विधायक रहे हैं. जिंदल इंस्ट्रीज के संस्थापक ओपी जिंदल की हरियाणा सरकार में मंत्री रहते हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया था. ओपी जिंदल के निधन के बाद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल साल 2005 और 2009 में दो बार विधायक चुनी गईं.वह हरियाणा सरकार में मंत्री भी बनीं थीं. वर्तमान में नवीन जिंदल ओम प्रकाश जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर और जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन हैं.


हरियाणा में BJP की सीटें क्यों हुईं कम? मनोहर लाल खट्टर बोले- ' उम्मीदवार की ओर से...'