Haryana News: कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी को हरियाणा का बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं, हरियाणा बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष ओपी धनखड़ को बीजेपी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया. सैनी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य हैं. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. अगले साल ही पूरे देश में आम चुनाव भी हैं. ऐसे में बीजेपी ने नायब सिंह सैनी को बड़ी जिम्मेदारी दी है. राज्य में विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार सरकार पर हमले कर रही है. ऐसे में सगंठन को कैसे मजबूत किया जाए और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए कैसे तैयार किया जाए, संभवत: इन मुद्दों पर ही नए प्रदेश अध्यक्ष का फोकस होगा.
नायब सैनी बीजेपी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चे के उपाध्यक्ष भी हैं. पहली बार के सांसद सैनी की नियुक्ति से पार्टी को ओबीसी समुदाय के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिल सकती है, क्योंकि जाटों का समर्थन बड़े पैमाने पर कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के बीच बंटा हुआ है. जाट राज्य में सबसे अधिक आबादी वाला समुदाय है. बीजेपी पहले से ही जेजेपी के साथ गठबंधन में है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं. धनखड़ को जुलाई 2020 में बीजेपी की हरियाणा इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया था और उन्होंने इस साल जुलाई में अपना कार्यकाल पूरा किया.
नायब सैनी ने क्या कहा?
सांसद नायब सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने के लिए श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का बहुत बहुत धन्यवाद ." अपने एक और पोस्ट में उन्होंने कहा, "बीजेपी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व निभा चुके कुशल संगठनकर्ता श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी को बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव के रूप में नवीन दायित्व की हार्दिक बधाई. आपके संगठनात्मक अनुभव का लाभ देशभर के कार्यकर्ताओं को प्राप्त हो, सफलतम कार्यकाल हेतु मेरी ढेरों शुभकामनाएँ."
ओपी धनखड़ ने भी दी बधाई
ओम प्रकाश धनखड़ ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "धन्यवाद केंद्रीय नेतृत्व, धन्यवाद प्रदेश टीम बीजेपी, धन्यवाद जिला अध्यक्ष- जिला टीम, धन्यवाद मंडल अध्यक्ष- मंडल टीम, धन्यवाद शक्तिकेंद्र प्रमुख- सहप्रमुख, धन्यवाद त्रिदेव- बूथ समिति, धन्यवाद पन्ना प्रमुख. आपने सबने संगठन कार्य हेतु परिश्रम की पराकाष्ठा की - दिल गहराइयों से आभार, नमन आपकी मेहनत को बधाई नायब सिंह सैनी को प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व के लिये."
Gurugram: एक साल से लटके हुए थे कई मामले, निपटान न होने पर 14 जांच अधिकारियों पर गिरी गाज, सस्पेंड